khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकविशेष कवर

ब्रेकिंग:-जिलाधिकारी ने कवर्ड शॉपिंग स्ट्रीट में नगरपालिका की भूमि पर किये गये अतिक्रमण को लेकर अपने समक्ष करवाया चालान।

‘जिलाधिकारी टिहरी ने बौराड़ी में कवर्ड मार्केट, ओपन मार्केट, कवर्ड शॉपिंग स्ट्रीट, रेन बसेरा, अंन्तर्राज्य बस अड्डा आदि का किया स्थलीय निरीक्षण।‘‘

‘‘जिलाधिकारी ने कवर्ड शॉपिंग स्ट्रीट में नगरपालिका की भूमि पर किये गये अतिक्रमण को लेकर अपने समक्ष करवाया चालान।‘‘

‘‘अधीक्षण अभियन्ता उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम बौराड़ी कार्यालय में अनुपस्थित दो कार्मिकों का किया स्पष्टीकरण।‘‘

‘‘जिलाधिकारी ने मार्केट में नाली सफाई, झाड़ी कटान एवं साफ-सफाई के दिये निर्देश।‘‘

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने गुरूवार को कवर्ड मार्केट (सांई चौक से गणेश चौक तक), ओपन मार्केट, कवर्ड शॉपिंग स्ट्रीट, रेन बसेरा, अंन्तर्राज्य बस अड्डा, अधीक्षण अभियन्ता उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम कार्यालय आदि का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कवर्ड मार्केट में दुकानों के बाहर फैली गंदगी और दुकानदारों द्वारा बाहर गंदगी फैलाये जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल संबंधितों का चालान करने, नगरपालिका को साफ-सफाई करने, एसडीएम एवं तहसीलदार को नियमित मॉनिटरिंग एवं चालानी कार्यवाही करने तथा व्यापारियों को समिति बनाकर बाजार का रख-रखाव करने को कहा गया।

जिलाधिकारी ने रेन बसेरा एवं अंन्तर्राज्य बस अड्डा बौराड़ी के निरीक्षण के दौरान रेन बसेरा का रंग-रोगन करने, बाथरूम में बल्ब लगाने, शुद्ध पेयजल हेतु एक्वागार्ड लगाने, कम्बल, बैडसीट, शौचालयों को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिये। इसके साथ ही बस अड्डे में रावत ढाबा तथा रावत भोजनालय का चालान किया गया।

जिलाधिकारी ने नगरपालिका को बस अड्डा में बने सुलभ शौचालय को अपने हैण्डओवर लेकर संचालित करने, आवासीय कालोनी में झाड़ी कटान करने तथा सफाई कर्मचारी को चेंज करने के निर्देश दिये।

इस दौरान जिलाधिकारी ने एआरटीओ को बस अड्डे के समीप खाली जमीन का प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराने तथा पुलिस विभाग को नियमित चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने एसडीएम को ओपन मार्केट में सब्जी वालों के रेट लिस्ट लगवाने, झाड़ी कटान, नाली सफाई, गड्ढे भरान आदि को लेकर संबंधितों के साथ बैठक कर क्षेत्रवाइज रोस्टर बनाकर दिवाली से पहले शहर की साफ-सफाई करवाने को कहा।

अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को र्साइं चौक में खराब पड़े वाटर एटीएम को ठीक कर संचालन हेतु नगरपालिका को हेण्डओवर करने तथा बस अड्डे में लिकेज पाइप लाइन को ठीक करने के निर्देश दिये गये।

कवर्ड शॉपिंग स्ट्रीट में चौहान फर्नीचर हाउस एवं शिवम फर्नीचर हाउस द्वारा नगरपालिका की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर जिलाधिकारी द्वारा अपने समक्ष संबंधितों के 05-05 हजार के चालान करवाये गये तथा दुकान के बाहर लगे टीन शैड हटाने को कहा गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियन्ता उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम बौराड़ी कार्यालय का निरीक्षण किया।

इस दौरान कार्यालय में अनुपस्थित व्यैक्तिक सहायक अशोक कुमार एवं वर्क एजेंट दीपक चमोली का स्पष्टीकरण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगरपालिका द्वारा 16 हजार 200 का चालान किया गया।

इस अवसर पर एआरटीओ सत्येन्द्र राज, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, एसएचओ अजय कुमार, तहसीलदार टिहरी आदि अन्य मौजूद रहे।

 

Related posts

ब्रेकिंग:-जनपद टिहरी पुलिस को मिले 04 हाईवे पेट्रोल वाहन। एसएसपी टिहरी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

khabaruttrakhand

Uttarakhand Cabinet ने बेटों के लिए भी महालक्ष्मी सुरक्षा कवच का विस्तार किया, जन्म पर बेटियों के समान लाभ प्रदान किया: प्रस्ताव को मंजूरी दी गई

khabaruttrakhand

गणतंत्र दिवस समारोह-2024 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत, कई निर्देश जारी।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights