khabaruttrakhand
Crime storyअपराधआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानी

थाना घनसाली पुलिस द्वारा 52 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने तथा दुकान में शराब परोसने व पिलाने के आरोप में दो व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार।

थाना घनसाली पुलिस द्वारा 52 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने तथा दुकान में शराब परोसने व पिलाने के आरोप में दो व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार।

जनपद टिहरी गढवाल में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु *श्री आयुष अग्रवाल* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी टिहरी के निकट प्रवेक्षण में थाना घनसाली पुलिस द्वारा दिनांक 26.10.2024 को थाना घनसाली पुलिस द्वारा शाम कालीन गस्त के दौरान *कस्बा मंदार* क्षेत्र से एक व्यक्ति को *52 पव्वे अंग्रेजी शऱाब* के साथ गिरफ्तार किया गया ।

इसके अतिरिक्त कस्बा मंदार से ही *एक दुकानदार को अपनी दुकान पर व्यक्तियों को शराब परोसने व पिलाने* के आरोप में गिरफ्तार किया गया दोनों अभियुक्त गणों के विरुद्ध *आबकारी अधिनियम* के तहत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता अभियुक्त*–1.ध्यान सिंह रावत पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम मंदार पट्टी ढुंग मंदार टिहरी गढवाल।

2. आनंद सिंह पुत्र कीर्ति सिंह निवासी उपरोक्त।

*पुलिस टीम*-
1. Si सत्येंद्र भंडारी
2. Asi शिव शंकर उनियाल
3.Hc राजीव चौधरी
4. Hc सचिन रावत
5. C लक्ष्मण
6. Hg प्रमोद

Related posts

Uttarakhand: वन विभाग में अपर प्रमुख वन संरक्षक सहित 23 अधिकारियों के तबादले, यहां पढ़ें पूरी सूची

cradmin

ब्रेकिंग:-जाखणीधार ब्लॉक के इस ग्राम में इंटरलॉक्स टाईल्स निर्माण यूनिट का रिबन काटकर किया गया शुभारम्भ।

khabaruttrakhand

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद टिहरी क्षेत्रांतर्गत कांगुड़ा नागराज मंदिर परिसर पहुंचकर श्री कांगुड़ा नागराज मंदिर पुनर्स्थापना जागरण समारोह में किया प्रतिभाग।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights