khabaruttrakhand
Crime storyआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराष्ट्रीयविशेष कवर

राज्य स्थापना दिवस समारोह 2024 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक।

‘राज्य स्थापना दिवस समारोह 2024 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक।‘‘

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को राज्य स्थापना दिवस समारोह 2024 की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर सुझाव प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जिला सभागार नई टिहरी में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से समारोह तैयारियों की जानकारी लेते हुए कहा कि जनपद मुख्यालय में पी.आई.सी बौराड़ी में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

अधिकारियों को कार्यालयों, शहीद स्मारकांे, बाजारों में साफ-सफाई करने के साथ ही प्रकाशमान करने, घाटों एवं कोटी कालोनी (टिहरी झील) में दीपोत्सव करने को कहा गया।
सभी एसडीएम एवं ईओ नगरपालिका/नगर पंचायत को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत शहीद स्मारकों में साफ-सफाई एवं साज-सज्जा करने, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीद राज्य आंदोलनकारियों के परिजनों एवं चिन्ह्ति आंदोलनकारियों को आमंत्रित एवं सम्मानित करने, इगास पर्व पर कार्यक्रम आयोजित करवाने को कहा गया।

इसके साथ ही सीडीओ को विभिन्न विभागों, ग्राम पंचायतों में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियांे को सम्मानित करने, पीएम आवास के लाभार्थियों का गृह प्रवेश आदि हेतु नोडल अधिकारी नामित करने को कहा गया।
शिक्षा विभाग को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही अन्य प्रतियोगिताओं को लेकर विस्तृत विवरण उपलब्ध कराने, जल संस्थान, पेयजल एवं विद्युत विभाग को सुचारू पेयजल/विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करवाने, 09 नवम्बर को आयोजन स्थल पर विभागीय योजनाओं के स्टॉल एवं स्वास्थ्य शिविर लगाने को कहा गया।
क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा 07 एवं 08 नवम्बर को बोराड़ी स्टेडियम में बच्चों की क्रिकेट प्रतियोगिता, 08 नवम्बर को नरेन्द्रनगर में कब्ड्डी प्रतियोगिता तथा क्रॉस कन्ट्री दौड़ आयोजित की जायेगी।

युवा कल्याण विभाग द्वारा युवा महोत्सव तथा सांइस मेला आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार अन्य विभागों को भी कार्यक्रम प्लान करने को कहा गया।

बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम के.के. मिश्रा, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, एसटीओ एम.के. पाण्डेय, डीडीओ मो. असलम, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, एसडीएम नई टिहरी संदीप कुमार, सीओ ओसिन जोशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

वैदिक फाउंडेशन साधनालय आश्रम ने डॉ फेडोरा तिबोर मिनिस्टर ऑफ़ रिलिजियस अफेयर्स हंगरी बुडापेस्ट मिनिस्ट्री को अयोध्या प्रभु श्री राम भगवान का विग्रह चित्र आशीर्वाद स्वरूप किया गया भेंट।

khabaruttrakhand

मद्महेश्वर मंदिर: द्वितीय केदार मद्महेश्वर मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद

khabaruttrakhand

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत आयोजित कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिताओं के शुभारंभ अवसर पर किया प्रतिभाग।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights