सनातन धर्म का प्रतीक है भारत अखिल भारतीय संत समिति की महाकुंभ से पहले समस्त संत समाज की बैठक का आयोजन सच्चिदानंद आश्रम शीशम झाड़ी मैं किया गया।
बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय संत समिति के प्रदेश महामंत्री महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास महाराज ने की।
इस बैठक का संचालन तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने किया।
विरक्त वैष्णो मंडल के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज ने कहा कि यह भारत भूमि सनातन धर्म का प्रतीक है यहां रामकृष्ण जैसे परम तपस्वी जन्मे हैं।
इस धरा पर धर्म के प्रकाश के लिए ईश्वर ने संतों को माध्यम बनाया है संत सदैव मानव कल्याण एवं राष्ट्र के निर्माण में अपना पूर्ण समर्पण एवं सद्भाव रखते हैं ।
महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज ने कहा की गंगा गायत्री एवं सनातनी संस्कृति के लिए जो भी भगवा का सम्मान करते हुए समाज हित में कार्य करता है संत उसी के साथ चलते हैं ।
उन्होने कहा कि उनको संतो का आशीर्वाद सदैव सनातन संस्कृति एवं धर्म रक्षों के साथ है सदैव गौ सेवा समाज सेवा संत सेवा को परम लक्ष्य मनाना चाहिए
महाकुंभ से पहले सभी मठ मंदिरों आश्रमो के महामंडलेश्वर संत समाज ने साथ बैठक कर कई अहम मुद्दों पर की चर्चा के
साथ ही सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष होने वाले महाकुंभ में अखिल भारतीय संत समिति विरक्त वैष्णव मंडल समिति ऋषिकेश द्वारा महाकुंभ में पॉलिथीन मुक्त महाकुंभ अभियान चलाया जाएगा साथ ही संतों द्वारा पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के लिए घर-घर पौधारोपण अभियान भी चलाया जाएगा।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज महंत चेतन स्वरूप महाराज ,महंत छोटन दास महाराज महंत गणेश दास महाराज, महंत आलोक हरि महाराज, महंत कन्हैया दास महाराज, महंत भारत भूषण दास महंत रामशरण दास त्यागी महंत निर्मल दास महंत रवींद्र दास महंत करुणा शरण स्वामी गोपाल दास स्वामी बालक दास स्वामी प्रब्रह्म आनंद महाराज पवन दास महावीर दास प्रमोद दास आदि संत उपस्थित थे।