khabaruttrakhand
Crime storyअल्मोड़ाआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीविशेष कवर

कार्यवाही:- शराब के 30 मामलों में कर दिए 31 अभियुक्त गिरफ्तार । 07 वाहन किए गए सीज.

वर्ष के प्रथम माह में ही टिहरी पुलिस ने शराब के 30 मामलों में कर दिए 31 अभियुक्त गिरफ्तार।
07 वाहन किए सीज.

कुल 733 लीटर अंग्रेजी देशी शराब, 291 लीटर बियर, सहित 54 लीटर कच्ची शराब को किया जब्त ।

शराब पीकर वाहन चलाने में हुए 39 वाहन सीज ।

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के वर्ष 2025 के अंत तक देवभूमि को नशा मुक्त करने के संकल्प को साकार करने के लिए टिहरी पुलिस दृढ़संकल्पित है।

*श्री आयुष अग्रवाल श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को एवं SOG/ANTF को नशाखोरों की धरपकड़ के लिए निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में जनपद टिहरी पुलिस ने जनवरी माह में ही शराब माफियाओं पर नकेल कसते हुए जनपद में शराब के 30 अभियोग दर्ज कर 31 *अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

टिहरी पुलिस ने 45 लीटर *कच्ची शराब* सहित 733 लीटर *अंग्रेजी व देशी शराब* को जब्त किया।

शराब के परिवहन में प्रयुक्त 06 *कार* एवं 01 *स्कूटी* को भी कब्जे पुलिस लिया गया है।
साथ ही 291 लीटर *बियर* को भी जब्त की गई है।

इसके अलावा टिहरी पुलिस ने ड्रंकन ड्राइव में 39 *वाहनों* को सीज किया है, और चालकों के DL निलंबन हेतु प्रेषित किए गए है।

टिहरी पुलिस की यह कारवाही आगे भी जारी रहेगी।

Related posts

HCW आंकलन, प्रशिक्षण और शपथ ग्रहण समारोह एम्स ऋषिकेश ने WAAW-24 का आयोजन ।

khabaruttrakhand

Dehradun निवासी Ankit Saklani रूस से तुर्की की यात्रा के दौरान लापता; परिवार ने उसकी सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की, बेईमानी का संदेह

khabaruttrakhand

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को ठूलीगाड़, टनकपुर (चम्पावत) में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए उत्तर भारत के प्रसिद्ध माँ पूर्णागिरि मेला – 2025 का किया शुभारंभ।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights