khabaruttrakhand
Crime storyअपराधआकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीदेहरादूनराष्ट्रीयविशेष कवर

यहाँ जब ज़िलाधिकारी बिना स्टाफ के खुद गाड़ी चलाकर स्वयं ग्राहक बनकर शराब की दुकान पर लाइन में लग गए। फिर जो हुआ ?

यहाँ जब ज़िलाधिकारी बिना स्टाफ के खुद गाड़ी चलाकर स्वयं ग्राहक बनकर शराब की दुकान पर लाइन में लग गए।
फिर जो हुआ उसके शिकार तो अधिकतर शराब लेने वाले कभी ना कभी शिकार हो ही जाते हैं ।

Advertisement

 

लेकिन आज वही गजब तो तब हो गया जब उन्होंने सेल्समैन से बोलत मांगी तो उसने मैक डाउल की 660 की बोतल को उन्हें 680 रुपये में दिया।

Advertisement

बताते चलें कि यह मामला देहरादून का है जहां जिलाधिकारी सविन बंसल ओवर रेटिंग की शिकायत पर खुद ही ठेके पर ग्राहक बनकर पहुंच गए।

उन्होंने मैक डॉवेल की बोतल देने को कहा तो सेल्समैन ने उनसे 680 रुपये लिए।

Advertisement

जिलाधिकारी ने एमआरपी देखी तो 660 थी।

यानी की जो शिकायत की जा रही थी वह एक दम सही निकली।

Advertisement

इस तरह जिलाधिकारी को मौक़े पर 20 रुपये की ओवर रेटिंग मिली।

जैसे ही अन्य स्टाफ ठेके पर पहुंचा तब पता चला कि पैंट शर्ट पहने ये ग्राहक सामान्य नहीं बल्कि स्वयं जिलाधिकारी हैं।

Advertisement

अब शराब की दुकान पर इस बात की शिकायत मिलते ही ठेके के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

वही इस घटना पर जिलाधिकारी ने ठेका संचालक का 50 हजार रुपये का चालान कर दिया।

Advertisement

दरअसल, शराब ठेकों पर लगातार ओवर रेटिंग की शिकायत मिल रही है और मामला केवल देहरादून तक ही सीमित नहीं है ।
इस तरह ओवर रेटिंग की खबर हरा जगह से आम बात है ।

वहीं जब अधिकारी छापा मारते हैं तो ओवर रेटिंग एक दो दिन बंद होती है इसके बाद फिर संचालक अपने पुराने ढर्रे पर चल पड़ते हैं।

Advertisement

अब देहरादून के नए जिलाधिकारी को भी शराब के ठेकों पर ओवर रेटिंग की शिकायत मिली थी।

जिस पर स्वयं कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी मैदान में उतर गए।
बताया गया की उन्होंने अपने आवास से एक प्राइवेट वाहन लिया और उसे खुद ही चलाकर ओल्ड मसूरी रोड अंग्रेजी शराब के ठेके पर पहुंच थे ।

Advertisement

वही सामान्य कद काठी वाले अधिकारी को देखकर किसी को पता नहीं लग पाया कि यह शख्स जिलाधिकारी देहरादून है।

वही बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी ने ठेके पर कुछ बोतलों के दाम भी पूछे तो उन्हें सेल्समैन ने हर बोतल के बारे में बताया।

Advertisement

जिसके बाद उन्होंने वहां से एक मैक डॉवेल की बोतल देने को सेल्समेन को कहा।
जिसपर बताया गया है कि सेल्समैन ने 680 रुपये जिलाधिकारी से ले लिए।
वही उन्होंने जब देखा कि इस बॉटल पर एमआरपी 20 रुपये कम है।
जबकि उनसे 20 रुपये अधिक लिए गए हैं।

वहीं थोड़ी देर बाद ही वहाँ पर पीछे से जिलाधिकारी का सरकारी काफिला भी पहुंच गया।

Advertisement

वही जब एसडीएम व आबकारी की टीम पहुंची तब जाकर पता वहाँ पता चला कि जिलाधिकारी ने दुकान पर छापा मारा है।

बताया गया है कि इसके बाद जिलाधिकारी ने दुकान के अंदर रखा हुआ स्टॉक भी चेक किया।

Advertisement

वही इस मामले में बताया गया है कि जिलाधिकारी सविन बंसल ने दुकान संचालक का 50 हजार रुपये का चालान किया है।

इसके साथ ही डीएम द्वारा अधीनस्थों को शहर में अन्य जगहों पर भी इसी तरह के छापे मारने के आदेश दिए गए हैं।

Advertisement

इस घटना के बाद बताया जा रहा है कि
जिलाधिकारी ने वहां आसपास लोगों से भी इस बाबत जानकारी ली।

बताया गया है कि वहाँ हर व्यक्ति ने बताया कि वे जब ठेके पर आते हैं तो उनसे 20 से 25 रुपये अधिक लिए जाते हैं।

Advertisement

लोगों ने ज़िलाधिकारी को बताया कि वे लोग सेल्समैन के सामने आपत्ति भी जताते हैं जिसपर उनका कहना होता है कि लेना हो तो लो नहीं तो कहीं और से ले लो।

वहीं लोग जब प्रशासन की सख्ती की याद दिलाते हैं तो वे इधर उधर की बात कर ओवर रेट वाली बात को टाल दिया जाता है ।
अब इस घटना के बाद देखने वाली बात होगी कि ठेके जो ओवररेट करते है उनपर क्या असर पड़ेगा ।

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

ब्रेकिंग:-बूथ जोड़ो, यूथ जोड़ो” कार्यक्रम के तहत नई टिहरी में पहुचे उतराखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवम सह प्रभारी , कांग्रेस जनों द्वारा किया गया भव्य स्वागत।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-भारतीय जवानो ने तिरंगा झंडे को गाँव -गाँव फहराया. ग्रामीणों में तिरंगे झंडे को लेकर उत्साह दिखा।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक यात्री बस हादसे का शिकार, बस में सवार थे कई पैसेंजर।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights