khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीदुनियाभर की खबरेप्रभावशाली व्यतिविशेष कवरस्टोरी

मोरी पुलिस ने चरस की तस्करी कर रहे 2 युवकों को किया गिरफ्तार।

मोरी पुलिस ने चरस की तस्करी कर रहे 2 युवकों को किया गिरफ्तार*

सुभाष बडोनी उत्तरकाशी

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के दृष्टिगत *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, सरिता डोबाल* के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अवैध नशे के सौदागरों के विरुद्ध चलाये जा रहे नशामुक्त अभियान के अन्तर्गत *पुलिस उपाधीक्षक बडकोट देवेन्द्र सिंह नेगी* के पर्यवेक्षण तथा *थानाध्यक्ष मोरी रणवीर सिंह चौहान* के नेतृत्व में *मोरी पुलिस टीम* ने मोरी-सांकरी रोड पर मियांगाड पुल के पास से चैकिंग के दौरान शाहरुख व नौशाद नाम के दो युवकों को वाहन संख्या UK07BS-9362 (मो0सा0) से अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 636 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी ।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर *उक्त दोनों युवकों के विरुद्ध थाना मोरी पर 8/20/60 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस मामले में अब अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- शाहरुख खान पुत्र हबीब खान निवासी ग्राम हातरा थाना बजौर बदांयू उत्तर-प्रदेश उम्र- 26, वर्ष हाल पटेलनगर देहरादून।
2- नौशाद पुत्र जहीर अहमद निवासी सकुन्तला कॉलोनी पटेलनगर देहरादून उम्र- 25 वर्ष ।

*बरामद माल-* 636 ग्राम चरस ( कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रु0)

*पुलिस टीम-*
1– अ0उ0नि0 अजीत सिंह बुटोला
2–कानि0 महिदेव चौहान
3-कानि0 अरविन्द

Related posts

बूढ़ाकेदार नाथ हर वर्ष मंगसीर बग्वाल के अवसर पर किया जाता है इस मेले का आयोजन।

khabaruttrakhand

Rajnath Singh ने Kankhal में दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव को संबोधित किया, सनातन धर्म का मजाक उड़ाने वालों की आलोचना की, सांस्कृतिक संरक्षण में

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-आठ दिवसीय 47वाँ सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल में इस दिवस से होगा आयोजित।जाने कितने दिनों का होगा यह मेला।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights