नव नियुक्त जिला सूचना अधिकारी टिहरी गढ़वाल द्रवनीता शर्मा ने संभाला पदभार।
जिला सूचना अधिकारी ने नियुक्ति के पश्चात पत्रकारों से शिष्टाचार भेट की।
इस दौरान एडीआईओ भजनी भंडारी, जिला सूचना कार्यालय के कार्मिकों सहित समस्त पत्रकारों द्वारा नव नियुक्त जिला सूचना अधिकारी का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी ने पत्रकारों से परिचय प्राप्त किया।
वहीं उन्होंने मीडिया कर्मियो से सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं सरकार की नीतियों, जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करने की अपेक्षा की, ताकि पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके।
वहीं उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करना उनकी प्रमुखता रहेगी और सूचना विभाग में बेहतर करने का प्रयास करेगी।