दिनांक 01 मार्च, 2025 को जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, टिहरी गढ़वाल के द्वारा संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के अंतर्गत विकास खण्डों में तैनात एन0आर0एल0एम0 स्टाॅफ एंव आई0पी0आर0पी0/बदलाव सखी का जनपद स्तर पर 02 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन श्री पुष्पेन्द्र सिंह चौहान परियोजना निदेशक की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार, नई टिहरी में किया गया।
उक्त कार्यशाला में कुल 65 प्रतिभगियों जिसमें समस्त विकास खण्डों में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत नियुक्त एरिया कोर्डिनेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं आई0पी0आर0पी0/बदलाव सखियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उक्त प्रशिक्षण में परियोजना निदेशक, डी0आर0डी0ए0 टिहरी गढ़वाल द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन0आर0एल0एम0) की योजनाओं/कार्यक्रमों का संचालन विकास खण्डों में उचित प्रकार से करते हुए पात्र लाभार्थियों को समयान्तर्गत लाभान्वित करने तथा उद्यमशील समूहों को स्वरोजगार एव नये उद्यमों के सृजन के लिए प्रेरित करने एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों से जोड़कर उन्हें लाभ अर्जित करने हेतु जागरूक करवाने के लिए कहा गया।
एन0आर0एल0एम0 के उद्देश्यों एवं घटकों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी।
बैठक में श्री केशव प्रताप, जिला थिमेटिक विशेषज्ञ, श्री चन्द्रप्रकाश डंगवाल ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के विषय में पूर्ण जानकारी देते हुए सुझाव प्राप्त किए गए।