“डीएम निरीक्षण के बाद पशुपालन विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र में दौरा और कार्रवाई”
“डीएम के निर्देश पर पशुपालन विभाग ने किया क्षेत्र निरीक्षण”
“पशुओं को फीड सप्लीमेंट और दवाइयाँ वितरित, सभी पशु पाए गए स्वस्थ”
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के चल रहे क्षेत्र भ्रमण के दौरान, पशुपालन विभाग को दिए गए निर्देशानुसार, पशुचिकित्सक की टीमों ने तहसील धनोल्टी के जौनपुर ब्लॉक के बानाली और रगड गांव और नरेन्द्रनगर ब्लॉक के ग्राम बकरियाणा, ताछला एवं भैंसर्क का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में सभी पशु स्वस्थ पाए गए और पशु चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों को पशुओं के लिए फीड सप्लीमेंट और दवाइयाँ वितरित की गईं।
डीएम टिहरी द्वारा पशु स्वास्थ्य एवं कल्याण के प्रति सतत निगरानी रखने और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।