khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीनैनीतालविशेष कवरस्टोरी

वाहन गिरा खाई में , हादसे में 2 लोगों की मौत 15 घायल।

स्थान। नैनीताल।
बड़ा हादसा।
वाहन के खाई में गिर जाने से 2 लोगों की मौत जबकि 15 घायल एक लापता पुलिस मौके पर।
रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल हल्द्वानी मार्ग ज्योलिकोट आम पड़ाव के पास देर रात एक वाहन गहरी खाई में गिर जाने से 2 लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि 15 घायलों को पुलिस की रेस्क्यू ऑपरेशन टीम ने देर रात खाई से निकाल दिया जबकि 1 सवार लापता बताया जा रहा है ।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एसडीआरएफ और नैनीताल पुलिस की टीमों ने संयुक्त रूप से रातभर चले रेस्क्यू अभियान में घायलों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया। एसडीआरएफ पोस्ट नैनीताल को देर रात आपदा प्रबंधन केंद्र से दुर्घटना की सूचना मिलते ही देर रात एसएसपी नैनीताल व जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुँचे और घायलों का हाल चाल जाना।

श्रद्धालुओं की जान बनी पुलिस की प्राथमिकता — गहरी खाई से 15 लोगों का सफल रेस्क्यू

*SSP NAINITAL मंजुनाथ टी.सी. देर रात्रि घायलों का हाल जानने पहुंचे अस्पताल

सूत्रों ने बताया112 से सूचना प्राप्त हुई कि *आमपड़ाव* के पास एक टेंपो ट्रैवलर सड़क से नीचे खाई में गिर गया है।

सूचना पर *चौकी ज्योलीकोट* से *उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा* मय पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंचे। मौके पर *भट्ट भुट्टा मोड़* के पास टेंपो ट्रैवलर संख्या T0825CH5768B लगभग *50 फीट गहरी खाई* में गिरा हुआ पाया गया, जिसमें कई लोग घायल अवस्था में थे।
क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज नयाल एवं एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा घायलों को रेस्क्यू कर सुरक्षित सड़क पर लाया गया।
घायलों को चौकी ज्योलीकोट हाईवे पेट्रोल कार 108 एम्बुलेंस की सहायता से

* सुशीला तिवारी हॉस्पिटल, हल्द्वानी
* चंदन हॉस्पिटल, हल्द्वानी
* सेंट्रल हॉस्पिटल, हल्द्वानी
उपचार हेतु भिजवाया गया।
।।मृतक।।
दौराने उपचार सुशीला तिवारी हॉस्पिट में डॉक्टरों द्वारा *गौरव बंसल (26 वर्ष) निवासी बदरपुर, दिल्ली*
*सोनू कुमार (32 वर्ष)* निवासी बरहेन गांव, को मृत घोषित किया गया।

*घायलों का विवरण निम्न है-*

1-अंशिका उम्र 21 वर्ष पुत्री अनिल अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
2-सोनिया उम्र 32 वर्ष पत्नी अजय अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
3-सुशांत उम्र 8 वर्ष निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
4-दिशा उम्र 5 वर्ष निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
5-निकिता उम्र 20 वर्ष पुत्री सुदेश अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
6-श्वेता उम्र 25 वर्ष पत्नी विजय अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
7-पूर्वा उम्र 8 माह निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
8-यशी उम्र 2 वर्ष पुत्री अनु अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
9-अजय अग्रवाल उम्र 34 वर्ष पुत्र रमेश अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
10-अनु अग्रवाल पुत्र सुदेश अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
11-शिल्पी अग्रवाल उम्र 28 वर्ष पत्नी अनु अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
12-हेमंत अग्रवाल पुत्र सुदेश अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
13-श्रुति अग्रवाल उम्र 28 वर्ष पत्नी हेमंत अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
14-वंश अग्रवाल पुत्र अनिल अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली
15-विजय अग्रवाल उम्र 30 वर्ष पुत्र रमेश अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली

*SSP नैनीताल पहुंचे अस्पताल, जाना घायलों का हाल-चाल*
घटना की सूचना पर *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी.* देर रात अस्पताल पहुंचे तथा घायलों का हाल-चाल जाना।

एसएसपी ने चिकित्सकों से उपचार संबंधी जानकारी ली एवं घायलों व परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

Related posts

ब्रेकिंगः-योग नगरी ऋषिकेश के रिहायशी क्षेत्र में एक गुलदार के एक घर में घुसने की सूचना से मचा हड़कंप।

khabaruttrakhand

अवैध रुप से होटल/ढाबों मे शराब परोसने वालों के प्रति पुलिस सख्त। यहां 55 लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में की कार्रवाई।

khabaruttrakhand

Phooldei festival: फूलों से सजी आज Uttarakhand में हर घर की देहरी, CM आवास में मना लोकपर्व का उत्सव, तस्वीरें

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights