khabaruttrakhand
आध्यात्मिकनैनीताल

दीपक सिर्फ बाहर का अंधकार मिटा सकता है लेकिन भीतर का अंधेरा मिटाने के लिए गुरु ही जरूरी हैं ।

दीपक सिर्फ बाहर का अंधकार मिटा सकता है लेकिन भीतर का अंधेरा मिटाने के लिए गुरु ही जरूरी हैं ।। नमन कृष्ण महाराज

रिपोर्ट । ललित जोशी।

Advertisement

नैनीताल । नव साँस्कृतिक सत्संग समिति, शेर का डांडा द्वारा नैनीताल में आयोजित श्री मद भागवत के तृतीय दिवस की कथा में गुरु महिमा का विशेष उल्लेख रहा।

भागवत किंकर नमन कृष्ण जी महाराज ने कहा कि प्रकाश की अनुपस्थिति ही अंधेरा है और उस अंधेरे से बाहर लाने में सद गुरु की भूमिका बहुत बड़ी है इसलिए किसी को अपना गुरु मानकर ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है।

Advertisement

जिस प्रकार सद गुरु मनुष्य को उत्कर्ष की तरह ले जाता है उसी प्रकार समाज को सही दिशा देकर व्यक्ति के विकास में गुरूओं की अद्वितीय भूमिका है।
उक्त जानकारी समिति के सदस्य डॉ हिमांशु पांडे जिला संवाददाता ललित जोशी कोे दी ।
डॉ पांडे ने बताया भागवत कथा में संगीत के मधुर स्वरों के साथ हृदय स्पर्शी बनाते हुए वृंदावन से आए संगीतकार विमल दास द्वारा वायलिन और बांसुरी में तथा तबले में छोटू शरण शर्मा के साथ हार्मोनियम एवं गायन में रवि शास्त्री द्वारा योगदान दिया जा रहा है। जबकि साउंड सिस्टम में देवेन्द्र भाई सहयोग कर रहे हैं।

दैनिक पूजन अर्चन में पंo बृजेश शास्त्री एवं गिरीश भट्ट के मार्गदर्शन में तृतीय दिवस पर दस यजमानों में खुशहाल रावत, पी सी पांडे, कंचन चंदोला, कैलाश जोशी, इन्दर सिंह रावत, ललित चंद्र पांडे, दीपक पांडे, ललित गोस्वामी, दिनेश पांडे, मोहन जोशी, विपिन चंद्र पंत द्वारा सपत्नीक योगदान दिया गया।

Advertisement

भागवत के भव्य एवं सफल आयोजन में लक्ष्मण सिंह रावत,शेखर जोशी, महावीर बिष्ट, दीपक जोशी, घनानंद भट्ट, उरवादत्त जोशी, गोरव जोशी, रजत पांडे, विपिन चंद्र पांडे, डॉo हिमांशु पांडे, विकास बड़ोला, गौरव, दिव्यांशु रावत बबलू,बीरेंद्र बीज्जी बिष्ट, राजेश पांडे आदि द्वारा स्वयं सेवक के रूप में योगदान दिया जा रहा है।
श्री मन नारायण , नारायण ,नारायण, नारायण ,लक्ष्मी नारायण नारायण, में सभी श्रद्धालु गाते हुए झूमते हुए नजर आए।

Advertisement

Related posts

ब्रेकिंगः-उत्तराखंड हाईकोर्ट के बार एसोसियन के चुनाव होंगे 27 मई को

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-20 अक्टूबर को महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री कोश्यारी नैनीताल सरोवर नगरी में।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंगः-कुमाऊँ मंडल आयुक्त दीपक रावत ने दूरस्थ क्षेत्रों के निर्माणाधीन कार्यो का किया निरीक्षण।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights