khabaruttrakhand
उत्तराखंडदिन की कहानी

परीक्षाफल :- हाईस्कूल में टिहरी के छात्र तथा बारहवी में हरिद्वार की छात्रा ने मारी बाजी।

देहरादून। सूबे के  शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया।

शिक्षा बोर्ड कार्यालय परिसर रामनगर में आयोजित पत्रकार वार्ता में शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने जानकारी देते हुए कहा कि टिहरी के थौलधार इंटर कॉलेज के मुकूल सिसवाल ने हाईस्कूल परीक्षा में टॉप किया है।

वही उत्तराखण्ड 12वीं बोर्ड की परीक्षा में हरिद्वार की इंद्रा बस्ती पुराना औद्यागिक क्षेत्र में रहने वाली दिया राजपूत ने प्रदेश में सबसे ज्यादा अंक हासिल कर प्रदेश टॉप किया है।

दिया राजपूत सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर की छात्रा है और साइंस स्ट्रीम से उन्होंने 12वीं की है।

उन्होंने 12वीं की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

बताया गया कि कुल  10वीं में 77 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जबकि 12वीं में कुल 82.63 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

हाईस्कूल परीक्षा-2022 में बागेश्वर जिला 87.05 फीसदी के साथ प्रदेशभर में प्रथम रहा है।

वही कक्षा 12वीं के परिणाम में 91.90 फीसदी के साथ रुद्रप्रयाग जिला प्रथम रहा है।

10वीं परिणाम में छात्राओं के बीच बागेश्वर की रबीना प्रथम रहीं हैं।

जबकि 12वीं परिणाम में छात्रों के बीच एसपीपीएमआईसी, चमोली के अंशूल बहुगुणा टॉपर बने हैं।

बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होकर 19 अप्रैल तक चली थीं।

इस बार हाईस्कूल में 129778 और इंटरमीडिएट में 113164 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे।

वही बताया गया कि प्रदेशभर में 1333 केंद्रों में परीक्षा हुई थी।

जबकि  मूल्यांकन का कार्य 25 अप्रैल से नौ मई तक चला था। इसके लिए प्रदेशभर में 30 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे।

कापियां जांचने के कार्य में छह हजार शिक्षक लगे थे।

उन्होंने कहा कि साल 2021 में पिछली कक्षाओं के अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को पास किया गया था।

Related posts

Uttarakhand: बिजली दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर 19 फरवरी से जनसुनवाई, एक अप्रैल से लागू होंगी नई दरें

cradmin

ब्रेकिंग:-ऋषिकेश अखिल भारतीय संत समिति एवं विरक्त वैष्णव मंडल समिति , तीर्थ नगरी ऋषिकेश तपोवन में गायों की निर्मम हत्या, भू माफिया एवम तपोवन क्षेत्र में खोली जा रही शराब की दुकानों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को देंगे ज्ञापन।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:- टिहरी जनपद क्षेत्रान्तर्गत चारधाम यात्रा मार्गों, राष्ट्रीय राजमार्ग-94 चम्बा-उत्तरकाशी के स्थान-स्यांसू (किमी 110) में भूस्खलन, राष्ट्रीय राजमार्ग-94 चम्बा-उत्तरकाशी के स्थान-चम्बा धनौला पैट्रोल पम्प (किमी 60) में भूकम्प तथा राष्ट्रीय राजमार्ग-58 ऋषिकेश-कीर्तिनगर के स्थान-मूल्यगांव के समीप (किमी 304) में एक मिनी बस के अनियंत्रित होकर पलटने की घटना में ऐसे हुआ राहत बचाव, जाने पूरा मामला।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights