khabaruttrakhand
उत्तराखंडदिन की कहानी

परीक्षाफल :- हाईस्कूल में टिहरी के छात्र तथा बारहवी में हरिद्वार की छात्रा ने मारी बाजी।

देहरादून। सूबे के  शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया।

शिक्षा बोर्ड कार्यालय परिसर रामनगर में आयोजित पत्रकार वार्ता में शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने जानकारी देते हुए कहा कि टिहरी के थौलधार इंटर कॉलेज के मुकूल सिसवाल ने हाईस्कूल परीक्षा में टॉप किया है।

वही उत्तराखण्ड 12वीं बोर्ड की परीक्षा में हरिद्वार की इंद्रा बस्ती पुराना औद्यागिक क्षेत्र में रहने वाली दिया राजपूत ने प्रदेश में सबसे ज्यादा अंक हासिल कर प्रदेश टॉप किया है।

दिया राजपूत सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर की छात्रा है और साइंस स्ट्रीम से उन्होंने 12वीं की है।

उन्होंने 12वीं की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

बताया गया कि कुल  10वीं में 77 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जबकि 12वीं में कुल 82.63 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

हाईस्कूल परीक्षा-2022 में बागेश्वर जिला 87.05 फीसदी के साथ प्रदेशभर में प्रथम रहा है।

वही कक्षा 12वीं के परिणाम में 91.90 फीसदी के साथ रुद्रप्रयाग जिला प्रथम रहा है।

10वीं परिणाम में छात्राओं के बीच बागेश्वर की रबीना प्रथम रहीं हैं।

जबकि 12वीं परिणाम में छात्रों के बीच एसपीपीएमआईसी, चमोली के अंशूल बहुगुणा टॉपर बने हैं।

बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होकर 19 अप्रैल तक चली थीं।

इस बार हाईस्कूल में 129778 और इंटरमीडिएट में 113164 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे।

वही बताया गया कि प्रदेशभर में 1333 केंद्रों में परीक्षा हुई थी।

जबकि  मूल्यांकन का कार्य 25 अप्रैल से नौ मई तक चला था। इसके लिए प्रदेशभर में 30 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे।

कापियां जांचने के कार्य में छह हजार शिक्षक लगे थे।

उन्होंने कहा कि साल 2021 में पिछली कक्षाओं के अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को पास किया गया था।

Related posts

कार्डियोलॉजी और मधुमेह बीमारियों पर व्यापक चर्चा करने के उद्देश्य से एम्स ऋषिकेश में 3 नवम्बर (शुक्रवार) से दो दिवसीय सम्मेलन किया जायेगा आयोजित।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंगः-सरकार के पास आपदा को लेकर पर्याप्त बजट । मदन कौशिक

khabaruttrakhand

Uttarakhand पुंछ हमले में शहीद हुए बहादुर Rifleman Gautam Kumar और नायक Virendra Singh की घर वापसी पर शोक मना रहा है

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights