khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तरकाशीउत्तराखंडराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

ब्रेकिंग:- चार धाम यात्रा के नजदीक आते ही बीआरओ ने गंगोत्री नेशनल हाइवे धरासू के डेंजर जोन की बीआरओ के उच्च अधिकारियों ने किया मौका ।

चार धाम यात्रा जैसे नजदीक आते ही बीआरओ ने गंगोत्री नेशनल हाइवे धरासू के डेंजर जोन को बीआरओ के उच्च अधिकारियों ने मौका किया ।

रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी।

Advertisement

किस तरह यह पैच ठीक किया जाय उच्च अधिकारियों द्वारा मैप के आधार पर पैच को ठीक से बनने का प्रयास किया जा रहा हैं आपको बता दें , इस  पैच पर तीन रोड़ निकल रही हैं , सबसे पहले यमुनोत्री हाइवे उसी के नीचे गांगोत्री नेशनलहाईवे और उसी के नीचे चमयाली मोटर मार्ग हैं ।

पहाड़ खड़ा होने के कारण बीआरओ के लिए यह पैच मुसीबत बनी हुई है । ,इस बार चार धाम यात्रा में धरासू पैच ठीक कर पाना किसी चुनोती से कम नही , धरासू से दोनों धामों का रास्ता अलग अलग निकल जाता हैं ।
यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए बीआरओ हर सम्भव प्रयास कर रहा है ।
बीआरओ के उच्च अधिकारियों द्वारा  ऋषिकेश से गंगोत्री तक रोड का निरिक्षण किया जा रहा हैं ।
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने यात्रा रूट को सेक्टरमजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यहाँ आपको बता दे कि धरासू और रतूडीसेरा डेंजर ज़ोन में हैं इस यात्राकाल में देश विदेशों के यात्रियों को इन जगहों परेशानियों से गुजरना पड़ेगा ।

Advertisement

Related posts

सेवा पखवाडा:- एम्स ऋषिकेश के यूरोलाॅजी विभाग और नगर क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में लोगों को अंगदान के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित।

khabaruttrakhand

जनपद के समस्त छः विधान सभाओं में दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को घर-घर मतदान कराने हेतु 40 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना।

khabaruttrakhand

Haldwani Encroachment: बनभूलपुरा के बाद अब बागजाला की बारी, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू; एक्शन में पुलिस

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights