पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी माने गए हाकम सिंह के लिए सुप्रीम कोर्ट से राहत वाली खबर सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट से मिल रही जानकारी के अनुसार पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी हाकम सिंह लिए आई राहत भरी खबर है उन्हें सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दे दी गयी है।
वहीं बताते चलें कि हाकम सिंह के साथ-साथ ही शशीकांत और विपिन बिहारी को भी सुप्रीम कोर्ट ने जमानन दे दी है ।
पेपर लीक मामले में हाकम सिंह मुख्य आरोपी के रूप में सामने लोगों के बीच आये थे।
वही इन्ही आरोपो के चलते पिछले वर्ष 14 अगस्त को पुलिस ने हाकम सिंह को गिरफ्तार किया था ।
वही यह भी जानकारी मिल रही है कि वह पिछले वर्ष अगस्त से देहरादून की सुधोवाला जेल में बंद है।
लेकिन अब एक राहत भरी खबर हाकम सिंह के लिए आई है ।
हाकम सिंह को देश की सर्वोच्च न्यायालय ने जमानत दे दी है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में हुए भर्ती घोटाले में हाकम सिंह पर मास्टरमाइंड होने की बात कही गयी थी और उसी के तहत उन पर कार्रवाई हुई थी और वह पिछले एक साल से जेल में कैद थे।
वहीं यह भी बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट से जमानत भले ही मिल गयी हो लेकिन वह अब भी जेल से बाहर नही आ सकेंगे क्योंकि उन्हें अन्य मामले में जो उनके ऊपर है उनपर भी जमानत लेनी होगी तभी वह जेल से बाहर आ सकेंगे।
फिलहाल जानकारी मिल रही है कि वह अभी भी जेल में ही रहेंगे।