khabaruttrakhand
अपराधटिहरी गढ़वाल

चर्चित मामला:-नई टिहरी कोषागार में करोड़ों रूपयो का गबन करने वाले अभियुक्तगणों को टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई टिहरी कोषागार में करोड़ों रूपयो का गबन करने वाले अभियुक्तगणों को टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

जाने मामला।

Advertisement

दिनांक 29-12-2021 को श्री अरविन्द चौहान, सहायक कोषाधिकारी  नई टिहरी के द्वारा  कोतवाली नई टिहरी पर नामजद व्यक्तियों:-
1-जयप्रकाश शाह (लेखाकार, कोषागार नई टिहरी)-

2- यशपाल सिंह नेगी (लेखाकार, कोषागार नई टिहरी)-

Advertisement

3- सुरेन्द्र सिंह पंवार (PRD)

4-मनोज कुमार (खाता धारक) के विरूद्ध मुकदमा इस आशय से पंजीकृत कराया गया था कि नई टिहरी  कोषागार में कार्यरत/खाताधारक उपरोक्त अभियुक्तगण के द्वारा कुछ वर्षों से कोषागार के ई-कोष पोर्टल पर लॉगिन कर पेशनर्स के डाटा में छेड़छाड़, कूटरचना कर पेंशनर्स के बैंक खातो के स्थान पर स्वयं अपने तथा अपने परिचितों के खातो में फर्जी तरीके से पेंशन/एरियर का भुगतान कर सरकारी धन का गबन किया हैं।

Advertisement

इस पर कोतवाली नई टिहरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

प्रथम दृष्टया रू0 2,21,23,150/- (दो करोड़ इक्कीस लाख तेईस हजार एक सौ पचास रुपये) का गबन पाया गया है। विवेचना के दौरान 5-सोम प्रकाश पुत्र पदम लाल 6-सागर पुत्र राजकुमार 7-दीपक पुत्र सूरज सैनी के नाम प्रकाश में आये, जिनके द्वारा नामजद अभियुक्तगण से साज कर गबन में सहयोग किया गया ।

Advertisement

चूंकि अपराध अत्यन्त गम्भीर प्रकृति का होने तथा अत्यधिक संख्या में सरकारी धन की धोखाधडी एवं कूटरचना कर गबन किया गया था।

अतः उक्त अभियोग के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु  नवनीत सिंह भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद  टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी।

Advertisement

राजन सिंह, क्षेत्राधिकारी टिहरी श्री महेश चन्द बिंजोला एवं पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन्स श्रीमती अस्मिता मंमगाई के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टिहरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा गहन सुरागरसी-पतारसी कर अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया।

Advertisement

पूछताछ मे अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि वे ज्यादातर उन पेंशन फाईलो को छांटते थे, जिनकी मृत्यु हो चुकी है ।

फिर ई-पोर्टल में उनके GRD नम्बर पर उन्हे जीवित दर्शाकर उनके खाता व नाम को कूटरचित कर अपना खाता न0/नाम आदि डालते थे तथा रुपया अपने खाते में ले लेते थे।

Advertisement

इसके अलावा अभियुक्तगण अपने जिन परिचितों (सह अभियुक्त) के खातो में पैसा डालते थे उन्हे कमिशन के रूप में कुछ पैसा देकर बाकि वापस ले लेते थे।

इस प्रकार एक षडयन्त्र के तहत धोखाधड़ी करने की नियत से कूटरचना एवं फर्जीवाड़ा कर स्वयं के लिए अनैतिक लाभ अर्जित करते थे।

Advertisement

पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए अभियुक्तगणों को गिफ्तार किया गया है।

टीम द्वारा किये गये अथक प्रयास के फलस्वरूप SSP महोदय द्वारा टीम को रुपये 2500/- नकद इनाम दिये जाने की घोषणा की गयी एवं DIG महोदय, गढ़वाल रेंज द्वारा भी टीम को रुपये 5000/- नकद इनाम दिये जाने की संस्तुति की गयी है।

Advertisement

गिरफ्तार अभियुक्त

1-जयप्रकाश शाह (लेखाकार, कोषागार नई टिहरी)-गबन की गयी धनराशि रू0 1,35,46,687/-

Advertisement

2-यशपाल सिंह नेगी (लेखाकार, कोषागार नई टिहरी)-गबन की गई धनराशि रू0 33,03,045/-

3-मनोज कुमार –गबन की गयी धनराशि रू0 41,95,500/-

Advertisement

4-सुरेन्द्र सिंह पंवार-गबन की गयी धनराशि रू0 10,77,918/-

5-सोमप्रकाश पुत्र पदम लाल

Advertisement

6-सागर पुत्र राजकुमार

7-दीपक पुत्र सूरज सैनी

Advertisement

पुलिस टीम

1-प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी, कोतवाली नई टिहरी
2-निरीक्षक श्री देवराज शर्मा
3-उ0नि0 कुलदीप शाह
4-उ0नि0 जितेन्द्र कुमार
5-उ0नि0 नंद किशोर ग्वाडी
6-कानि0 105 यशपाल सिंह
7-कानि0 208 दिनेश बिष्ट
8-कानि0 11 राकेश कुमार
9-कानि0 41 विजयपाल
10-कानि0 89 विकास सैनी
11-कानि0 333 राकेश
12-कानि0 254 उबैद
13-कानि0 270 हिमांशु
14-कानि0 15 मनोज शर्मा

Advertisement

Related posts

नगर निगम ऋषिकेश के स्वर्ण जयंती मंच एवं प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया शिविर आयोजित। ये रहे मौजूद।

khabaruttrakhand

पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा 914 ग्राम चरस के साथ 1 और तस्कर को किया गया गिरफ्तार।

khabaruttrakhand

दुःखद हादसा:- सहस्रताल ट्रेकिंग पर गए 22 सदस्यीय दल के साथ हादसा, 4 की मौत की सूचना?

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights