khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूनप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:-सूबे के मुख्यमंत्री ने इस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को बाँटे नियुक्ति पत्र।

देहरादून:- सुबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से चयनित 57 सहायक अभियोजन अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

इस अवसर पर सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

वही सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चयनित सभी सहायक अभियोजन अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ईश्वर ने आपको ऐसा कार्य क्षेत्र दिया है जिसमें कार्य करने की बहुत संभावनाएं हैं।

मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि सभी चयनित अधिकारी अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ करेंगे।

वहीं अपने कार्य क्षेत्र में आने वाली चुनौती का सामना जिम्मेदारी पूर्वक निभाएंगे ।

उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की सेवा का अवसर मिलना सबके लिए सौभाग्य की बात है।

मुख्यमंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों के अभिभावकों , गुरुजनों और मार्गदर्शकों को भी बधाई दी एवं उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति की सफलता के लिए इन सब लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी चयनित अभ्यर्थियों पर जन सेवा की अहम जिम्मेदारी है।

ऐसे में उम्मीद की जाती है कि सभी अपने कार्यक्षेत्र में पूर्णता जिम्मेदारी भाव के साथ कार्य करेंगे।

ऐसे में सभी चयनित अभ्यर्थियों के लिए यह जरूरी है कि सभी सच्चे और अच्छे मन से कार्य करें।

मुख्यमंत्री ने चयनित अभ्यार्थियों से कहा कि इससे और बड़ी आत्म संतुष्टि मिलती है।

Related posts

ब्रेकिंगः-सरकार के पास आपदा को लेकर पर्याप्त बजट । मदन कौशिक

khabaruttrakhand

एम्स में शुरू हुई पीईटी (पेट) स्कैन की सुविधा – केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-अवैध नशा तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस की बडी कार्रवाई,1 किलो 272 ग्राम अवैध अफीम के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार.

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights