khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारअपराधउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

ब्रेकिंग:-नरेन्द्रनगर कोषागार के लेखाकार को उत्तरांचल राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली का बार-बार उल्लंघन करने के आरोप में हटाया गया सेवा से।

नरेन्द्रनगर कोषागार के लेखाकार जीतराम को उत्तरांचल राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली का बार-बार उल्लंघन करने के आरोप में हटाया गया सेवा से।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा 05 अक्टूबर, 2023 को वरिष्ठ कोषाधिकारी, टिहरी गढ़वाल की आख्यानुसार लेखाकार, कोषागार नरेन्द्रनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल जीतराम द्वारा राजकीय कार्यों व लोक सेवक के कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने, मदिरापान कर कार्यालय में उपस्थित होने तथा अनाधिकृत रूप से कार्यालय से अनुपस्थित रहने पर

कई बार चेतावनी निर्गत करने के बावजूद अपनी कार्यशैली में कोई सुधार न करने के फलस्वरूप उत्तरांचल राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली 2002 के नियमों का उल्लंघन तथा प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर निलम्बन किया गया था।

प्रकरण में अपर जिलाधिकारी, टिहरी गढ़वाल को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा जांच अधिकारी की आख्यानुसार लेखाकार, जीतराम को उत्तरांचल राज्य कर्मचारियों की आचरण नियमावली 2002 के नियम 3 प्रस्तर-1/2 तथा नियम-4 के बार-बार उल्लंघन के आरोप में सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली-2003 के नियम-3 (ख) (तीन) के अन्तर्गत सेवा से हटाया गया।

 

Related posts

समय पर टीकाकरण व जागरूकता से होगा रेबीज का खात्मा – एम्स में आयोजित हुई सीएमई, विशेषज्ञों ने की रोकथाम पर चर्चा।

khabaruttrakhand

के डी एम रोड में दीन गाँव के पास एको कार हुई थी दुर्घटना की शिकार ,उठी मजिस्ट्रेट जांच की मांग,घटिया निर्माण सामग्री का आरोप।

khabaruttrakhand

Uttarakhand: अब आठ विभागों की 41 सेवाएं अधिकार सेवा के दायरे में आती हैं, जानें कितनी समय सीमा निर्धारित की गई

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights