khabaruttrakhand
उत्तराखंड

खून लेकर AIIMS Rishikesh से नई टिहरी पहुंचा ड्रोन, महज 33 मिनट में 49 किलोमीटर की दूरी कर ली तय

खून लेकर AIIMS Rishikesh से नई टिहरी पहुंचा ड्रोन, महज 33 मिनट में 49 किलोमीटर की दूरी कर ली तय

Rishikesh: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) Rishikesh की नियमित ड्रोन सेवा से शुक्रवार को ब्लड कंपोनेंट (एक यूनिट प्लेटलेट्स, दो यूनिट RBC) जिला अस्पताल नई टिहरी भेजे गए। इसमें महज 33 मिनट का समय लगा।

शुक्रवार को AIIMS Rishikesh से उप निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल अमित परासर (सेनि) ने ड्रोन को नई टिहरी जिला चिकित्सालय के लिए रवाना किया। संस्थान के ड्रोन हेल्थ सेवा के नोडल अधिकारी डा. जितेंद्र गैरोला ने बताया कि ब्लड कंपोनेंट की सुरक्षा के तहत कोल्डचेन के साथ कुल वजन 1.8 किलोग्राम था।

AIIMS हेलीपैड से पूर्वाह्न 11.52 बजे ड्रोन को रवाना किया गया। ड्रोन 33 मिनट में 49 किलोमीटर की दूरी तय कर दोपहर 12.25 बजे जिला चिकित्सालय नई टिहरी पहुंचा।

डा. जितेंद्र गैरोला ने बताया कि AIIMS Rishikesh राज्य, केंद्र सरकार व संस्थान की टेलीमेडिसिन सेवा के सहयोग से ड्रोन आधारित स्वास्थ्य सेवाओं को उत्तराखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में इमरजेंसी मेडिसिन, रक्त संबंधी जरूरतों को पूरा करने, चारधाम यात्रा के समय आपात स्थितियों व हाई एल्टीट्यूड मेडिसिन पहुंचाने के लिए CHC सेंटर, जिला अस्पतालों व अन्य दुर्गम क्षेत्रों की मैपिंग योजना पर कार्य कर रहा है। इस दौरान ड्रोन सेवा टीम के सदस्य ममता रतूड़ी, शिवानी भट्ट, ऋषभ कोटियाल आदि मौजूद रहे।

Related posts

मुनि की रेती ढलवाला में महिलाओं एवं बच्चों को पोषण किट वितरित” “गर्भवती, धात्री महिलाओं और बच्चों के पोषण हेतु बाल विकास विभाग की पहल।

khabaruttrakhand

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया अण्डर 19 बालक वर्ग का क्रिकेट मैच।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-एम्स ऋषिकेश में आयोजित 37 वें नेत्रदान पखवाड़े के तहत मुनिकीरेती क्षेत्र में नेत्र परीक्षण शिविरि का आयोजन

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights