khabaruttrakhand
Uttar Pradeshराजनीतिक

Lok Sabha Election: बदायूं में SP विधायक की पत्नी और बहन BJP में शामिल, इन नेताओं ने भी ली सदस्यता

UP: पूर्व CM रामनरेश यादव के बेटे व कई पूर्व सांसद व विधायक BJP में शामिल, डिप्टी CM ने दिलाई सदस्यता

Lok Sabha Election: बदायूं में लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (SP) को झटका लगा है। बिसौली से SP विधायक आशुतोष मौर्य की पत्नी सुषमा मौर्य और बहन मधु चंद्रा BJP में शामिल हो गई हैं। दोनों ने शनिवार सुबह 10 बजे लखनऊ में BJP की सदस्यता ली। इनके साथ जिले के कुछ सपा नेताओं ने भी BJP का दामन थामा है।

SP विधायक आशुतोष मौर्य ने फरवरी 2024 में हुए राज्यसभा चुनाव में पार्टी से बगावत कर BJP के पक्ष में वोटिंग की थी। उनकी पत्नी सुषमा मौर्य बिल्सी नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष रह चुकी हैं। वहीं बहन मधु चंद्रा जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं। दोनों ने शनिवार को BJP की सदस्यता ले ली। SP विधायक को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

बदायूं जिले के कुछ और महत्वपूर्ण लोग BJP में  शामिल हुए हैं उनमें SP के पूर्व विधायक योगेंद्र गर्ग उर्फ कुन्नू बाबू के पुत्र आशीष गर्ग, SP की बिसौली विधानसभा क्षेत्र ईकाई के अध्यक्ष मनोहर सिंह यादव, SP के जिला सचिव बेचे सिंह ठाकुर, इस्लामनगर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख आर्येंद्र कुमार हैं। ये लोग भी भाजपाई हो गए हैं।

सियासी सवाल… आशुतोष मौर्य किसका करेंगे चुनाव प्रचार

जब से लोकसभा चुनाव का प्रचार शुरू हुआ है, तभी राजनीतिक हलकों में यही सवाल उठ रहे हैं कि बिसौली से SP विधायक आशुतोष मौर्य अबकी बार किसका चुनाव प्रचार करेंगे। अभी तक न तो वह BJP के साथ दिखे हैं और न ही SP के मंच पर नजर आए हैं। इस सवाल पर जब आशुतोष मौर्य से फोन पर बात की तो उन्होंने बस यही कहा कि अभी वह बाहर हैं। लौटने के बाद बात करेंगे।

Related posts

फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव की छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत “विश्व तम्बाकू निषेध दिवस” 31 मई 2022 के अवसर पर तम्बाकू उत्पादों के निषेध की ली शपथ।

khabaruttrakhand

आठ दिवसीय श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले के दूसरे दिन इस कैबिनेट मंत्री ने मेले में मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग। दिया संदेश युवा नशे की तरफ नहीं खेलों की तरफ बढ़े।

khabaruttrakhand

Haldwani Encroachment: बनभूलपुरा के बाद अब बागजाला की बारी, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू; एक्शन में पुलिस

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights