khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिविशेष कवर

यहां पेट्रोल पंप, गैस एजेन्सी, होटल रेस्टोरेंट व दुकानों में चलाया गया चैकिंग अभियान।

टिहरी गढ़वाल में आगामी चारधाम यात्रा केे सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक स्तर पर तैयारी की जा रही है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में गुरूवार को तहसील प्रशासन नरेंद्रनगर, खाद्य आपूर्ति उपभोक्ता मामले विभाग, बाटमाप विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर चौदह बीघा, ढालवाला, शिवपुरी, तपोवन क्षेत्र में पेट्रोल पंप, गैस एजेन्सी, होटल रेस्टोरेंट व दुकानों में चैकिंग अभियान चलाया गया।

टीम द्वारा रेट सूची न पायी जाने पर अनेक दुकानदारों को नोटिस जारी किये गए। साथ ही सभी होटल/रेस्टोरेंट दुकानों मालिकों को मूल्य सूची प्रदर्शित करने, अनिवार्य रूप से साफ सफाई रखने और व्यवसायिक गैस सिलेंडर का उपयोग करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके साथ ही पेट्रोल पंप 14 बीघा, राम झूला, तपोवन, शिवपुरी का निरीक्षण कर पेट्रोल पंपो में रेट लिस्ट, स्टॉक उपलब्धता, आपदा दृष्टिगत पर्याप्त स्टॉक होने और सुरक्षा संबंधी मानकों का अपडेट लिया गया, जहाँ सभी व्यवस्थाएं सही पायी गयी तथा पेट्रोल पंपो में मानकों के अनुरूप कार्य होना पाया गया।

इस मौके पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी परवीन चंद्र भट्ट, रविद्र गुसाई, खाद्य सुरक्षा अधिकारी बलवंत चौहान, बाट माप निरिक्षक प्रदीप रतूडी, तहसील अमीन मस्त राम डोभाल, कृपाल राणा आदि के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया।


नगर पालिका परिषद नरेंद्रनगर द्वारा चारधाम यात्रा मार्गों, नगर के मुख्य मार्ग एनएच 94, ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर रानी पोखरी को जाने वाले मोटर मार्ग बैंड कुमरखेडा से पालिका की पुरानी चुंगी तक रोड के किनारे झाड़ियां कटान व पड़े कूड़े को निकाला गया।

वहीं तपोवन, मुनि की रेती नगर निकयो द्वारा निरंतर साफ सफाई अभियान चलाया गया।

Related posts

सरकार की सजग पहल से 855-ग्रामीण महिलाएं बनी सफल उद्यमी’* ‘महिला उद्यमिता विकास में स्वयं सहायता समूह का योगदान।

khabaruttrakhand

यहाँ के चिकित्सकों ने निकाली हाथ में बनी 5.6 किलो की गांठ – पुनर्निमाण प्रक्रिया से किया धमनी और रक्त वाहिकाओं को स्थापित – बीमारी के चलते हाथ नहीं हिला पा रहा था 25 वर्षीय युवक।

khabaruttrakhand

बोर्ड परीक्षा का शतप्रतिशत परिणाम प्राप्त करने हेतु विगत वर्षों के पेपरों का पैकेज बनाकर विद्यार्थियों को अभ्यास करायें-जिलाधिकारी टिहरी।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights