khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यति

कार्यालय के किसी भी प्रभाग में कोई प्रकरण लम्बित न रहे।‘‘ ‘‘कार्यालय में अनावश्यक इलैक्ट्रोनिक सामाग्री की नीलामी हेतु तत्काल करें नोटिस जारी।

कार्यालय के किसी भी प्रभाग में कोई प्रकरण लम्बित न रहे।‘‘

‘‘कार्यालय में अनावश्यक इलैक्ट्रोनिक सामाग्री की नीलामी हेतु तत्काल नोटिस जारी करें।‘‘

‘‘सभी कार्मिक ई-ऑफिस के माध्यम से फाईल मूवमेंट करें।‘‘

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के समस्त प्रभागों में लम्बित प्रकरणों, पत्रावलियों का रख-रखाव, साफ-सफाई आदि को लेकर निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उन्होंने पटल सहायकों से उनके कार्य प्रभार की जानकारी लेते हुए पंजिका/पत्रावलियों को देखा तथा निर्देश दिये कि कोई भी प्रकरण किसी भी टेबिल में लम्बित न रहे।

वहीं उन्होंने सभी अधिकारी/कर्मचारियों को आई कार्ड पहने, टेबिल में नेम प्लेट लगाने, आलमारियों पर नम्बर अंकित करते हुए उसमें रखी पत्रावलियों को क्रमबद्ध रूप से रखने, कार्यालय में लगे अनावश्यक स्लोगन/पोस्टर हटाने, पत्रावलियों को ई-ऑफिस के माध्यम भेजने, अनावश्यक इलैक्ट्रोनिक सामाग्री की नीलामी हेतु तत्काल नोटिस जारी करने, पुरानी जिन फाइलों में काम नहीं चल रहा है, उन्हें रिकार्ड रूम में सुरक्षित रखने के निर्देश दिये गये।

संग्रह कक्ष में पत्रावलियों के क्रमबद्ध न मिलने पर सीआरए और एसीआरए का स्पष्टीकरण तलब किया गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी कक्ष, संग्रह कक्ष, राजस्व कक्ष, सहायक भूलेखधिकारी कक्ष, पुस्तकालय, आंग्ल अभिलेखागार, प्रपत्र रिकार्ड रूम, शिकायत प्रकोष्ठ, जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास प्रकोष्ठ, जनाधार केन्द्र, वाचक कक्ष, पत्र प्राप्ति कक्ष, वैयक्तिक अधिकारी कक्ष, शौचालय, कार्यालय केंटीन आदि अन्य प्रभागों का निरीक्षण किया।

इस दौरान जिलाधिकारी पटल सहायकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

कतिपय पटल सहायकों द्वारा आलमारी, स्कैनर आदि सामाग्री की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

इस मौके पर एडीएम के.के. मिश्रा, वैयक्तिक अधिकारी चन्दन शाह सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

मत्स्य संरक्षण एवं संवर्धन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने टिहरी जलाशय में किया मत्स्य बीज का संचय।

khabaruttrakhand

Silkiara Tunnel: सैनिक ट्यूब में जा रहे हैं, फिर कैमरा अंदर पहुंचा, प्रत्येक गति को मॉनिटर किया जाएगा

cradmin

ब्रेकिंग:-नशा मुक्ति भारत अभियान द्वारा स्थानीय लोगों व स्कूली बच्चों को नशा न करने के लिये के टिप्स दिये।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights