khabaruttrakhand
Crime storyअपराधआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानी

थाना घनसाली पुलिस द्वारा 52 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने तथा दुकान में शराब परोसने व पिलाने के आरोप में दो व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार।

थाना घनसाली पुलिस द्वारा 52 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने तथा दुकान में शराब परोसने व पिलाने के आरोप में दो व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार।

जनपद टिहरी गढवाल में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु *श्री आयुष अग्रवाल* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी टिहरी के निकट प्रवेक्षण में थाना घनसाली पुलिस द्वारा दिनांक 26.10.2024 को थाना घनसाली पुलिस द्वारा शाम कालीन गस्त के दौरान *कस्बा मंदार* क्षेत्र से एक व्यक्ति को *52 पव्वे अंग्रेजी शऱाब* के साथ गिरफ्तार किया गया ।

इसके अतिरिक्त कस्बा मंदार से ही *एक दुकानदार को अपनी दुकान पर व्यक्तियों को शराब परोसने व पिलाने* के आरोप में गिरफ्तार किया गया दोनों अभियुक्त गणों के विरुद्ध *आबकारी अधिनियम* के तहत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता अभियुक्त*–1.ध्यान सिंह रावत पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम मंदार पट्टी ढुंग मंदार टिहरी गढवाल।

2. आनंद सिंह पुत्र कीर्ति सिंह निवासी उपरोक्त।

*पुलिस टीम*-
1. Si सत्येंद्र भंडारी
2. Asi शिव शंकर उनियाल
3.Hc राजीव चौधरी
4. Hc सचिन रावत
5. C लक्ष्मण
6. Hg प्रमोद

Related posts

ब्रेकिंग:-लीवर ट्रांसप्लांट के इच्छुक मरीजों को आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श देने के लिए अब यहां होगी एक विशेष ओपीडी संचालित।

khabaruttrakhand

खुशखबरी:- यहां खोला गया देश का पहला सैनिक बालिका विद्यालय।जाने इस खबर में।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:- यहाँ जिलाधिकारी ने स्वयं संभाला यातायात व्यवस्था का मोर्चा, काटे कईयों के चालान।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights