khabaruttrakhand
Crime storyअपराधआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानी

थाना घनसाली पुलिस द्वारा 52 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने तथा दुकान में शराब परोसने व पिलाने के आरोप में दो व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार।

थाना घनसाली पुलिस द्वारा 52 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने तथा दुकान में शराब परोसने व पिलाने के आरोप में दो व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार।

जनपद टिहरी गढवाल में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु *श्री आयुष अग्रवाल* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी टिहरी के निकट प्रवेक्षण में थाना घनसाली पुलिस द्वारा दिनांक 26.10.2024 को थाना घनसाली पुलिस द्वारा शाम कालीन गस्त के दौरान *कस्बा मंदार* क्षेत्र से एक व्यक्ति को *52 पव्वे अंग्रेजी शऱाब* के साथ गिरफ्तार किया गया ।

इसके अतिरिक्त कस्बा मंदार से ही *एक दुकानदार को अपनी दुकान पर व्यक्तियों को शराब परोसने व पिलाने* के आरोप में गिरफ्तार किया गया दोनों अभियुक्त गणों के विरुद्ध *आबकारी अधिनियम* के तहत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता अभियुक्त*–1.ध्यान सिंह रावत पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम मंदार पट्टी ढुंग मंदार टिहरी गढवाल।

2. आनंद सिंह पुत्र कीर्ति सिंह निवासी उपरोक्त।

*पुलिस टीम*-
1. Si सत्येंद्र भंडारी
2. Asi शिव शंकर उनियाल
3.Hc राजीव चौधरी
4. Hc सचिन रावत
5. C लक्ष्मण
6. Hg प्रमोद

Related posts

स्वास्थ्य:-विश्व ट्रॉमा सप्ताह के पांचवें दिन आम जनमानस को कार्य व्यस्थता के साथ साथ साईकिल रैली के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने का दिया संदेश।

khabaruttrakhand

राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में नायब तहसीलदार प्रदीप कण्डारी रहे प्रथम।‘‘ ‘‘मेले में रजनीकांत सेमवाल, श्वेता मेहरा, मंजू नौटियाल के गीतों ने बांधा समा।‘

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-जागेश्वर विधानसभा में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी ने जागेश्वर विधानसभा में किया जनसंपर्क।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights