khabaruttrakhand
अल्मोड़ाराजनीतिक

भारी बारिश के बीच भाजपा प्रत्याशी डाः प्रमोद नैनवाल ने गांव- गांव जनसंपर्क किया, जनता का मिला अपार समर्थन

रिपोर्ट – गोविन्द रावत

  • भारी बारिश के बीच भाजपा प्रत्याशी डाः प्रमोद नैनवाल ने गांव- गांव जनसंपर्क किया, जनता का मिला अपारसमर्थन

रानीखेत – आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सियासी दलों के प्रत्याशी गांव – गांव पहुंच कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वहीं अल्मोडा जिले की रानीखेत विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डाः प्रमोद नैनवाल ने बारिश के बीच भी छाता लेकर भाजपा कार्यकर्ता , युवा मोर्चा, महिला मोर्चा कार्यकर्ता के साथ गांव- गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क जुटे हैं।

Advertisement

बारिश के वावजूद भाजपा प्रत्याशी डाः प्रमोद नैनवाल गांव- गांव पहुंचकर कंप कंपाती ठंड में भी डोर टू डोर जनसंपर्क किया। वही जनता को पार्टी की रीति, नीतियों से अवगत कराया ।

जहां भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी डाः प्रमोद नैनवाल का फूल माला पहनाकर भब्य स्वागत किया। उन्होंने रानीखेत विधानसभा के ग्राम नौबा,बगोड़ा, नैटी, सिमलधार, चमड़खान , सलोनी, कोटुला , लोटना गोटली ,सगनेटी , चौगांव , चमडोली आदि गांव जनसंपर्क कर लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की।डाः प्रमोद नैनवाल ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी।

Advertisement

Related posts

ब्रेकिंग:- चार धाम यात्रा के नजदीक आते ही बीआरओ ने गंगोत्री नेशनल हाइवे धरासू के डेंजर जोन की बीआरओ के उच्च अधिकारियों ने किया मौका ।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सोमेश्वर कुन्दन सिंह भंडारी ने शहीद कैप्टन बहादुर सिंह कैड़ा राजकीय इंटर कॉलेज सलौज को भेंट किये दो कम्प्यूटर दिये।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-अपनी मांगों को लेकर प्रधान संगठन मुखर,विकासखडं में की तालाबंदी। मनरेगा कार्यों को लेकर प्रधान संगठन में अक्रोश।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights