khabaruttrakhand
राजनीतिकअल्मोड़ा

भारी बारिश के बीच भाजपा प्रत्याशी डाः प्रमोद नैनवाल ने गांव- गांव जनसंपर्क किया, जनता का मिला अपार समर्थन

रिपोर्ट – गोविन्द रावत

  • भारी बारिश के बीच भाजपा प्रत्याशी डाः प्रमोद नैनवाल ने गांव- गांव जनसंपर्क किया, जनता का मिला अपारसमर्थन

रानीखेत – आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सियासी दलों के प्रत्याशी गांव – गांव पहुंच कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वहीं अल्मोडा जिले की रानीखेत विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डाः प्रमोद नैनवाल ने बारिश के बीच भी छाता लेकर भाजपा कार्यकर्ता , युवा मोर्चा, महिला मोर्चा कार्यकर्ता के साथ गांव- गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क जुटे हैं।

बारिश के वावजूद भाजपा प्रत्याशी डाः प्रमोद नैनवाल गांव- गांव पहुंचकर कंप कंपाती ठंड में भी डोर टू डोर जनसंपर्क किया। वही जनता को पार्टी की रीति, नीतियों से अवगत कराया ।

जहां भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी डाः प्रमोद नैनवाल का फूल माला पहनाकर भब्य स्वागत किया। उन्होंने रानीखेत विधानसभा के ग्राम नौबा,बगोड़ा, नैटी, सिमलधार, चमड़खान , सलोनी, कोटुला , लोटना गोटली ,सगनेटी , चौगांव , चमडोली आदि गांव जनसंपर्क कर लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की।डाः प्रमोद नैनवाल ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी।

Related posts

सांस थमने से पहले 3 लोगों को जीवन दे गया सचिन – आंखें भी की दान, 2 अन्य लोग भी देख सकेंगे दुनिया – ऋषिकेश में यहाँ पहली बार हुई केडवरिक ऑर्गन डोनेशन प्रक्रिया।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-पेपर लीक एंव भर्ती घाेटाला मामले मे शनिवार काे कांग्रेसियाें ने शिवालय मे जलाभिषेक कर सरकार की सद्दबुद्दि की कामना की

khabaruttrakhand

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगामी 27 फरवरी को हर्षिल-मुखवा में शीतकालीन यात्रा का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights