khabaruttrakhand
उत्तराखंडआकस्मिक समाचारनैनीतालविशेष कवरस्वास्थ्य

ब्रेकिंग-नैनी झील में जा रहे गंदे पानी को लेकर हाईकोर्ट ने जल संस्थान अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार।

नैनी झील में जा रहे गंदे पानी को लेकर हाईकोर्ट ने जल संस्थान अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

Advertisement

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल उत्तराखंड हाईकोर्ट ने नैनी झील में जगह जगह से जा रहे सिविर के गंदे पानी का संज्ञान लेते हुए जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को जमकर फटकार लगाते हुए कहा तुरंत सिविर लाइन को ठीक किया जाये।
यहाँ बताते चलें कई बार मीडिया के सहयोग से दर्शकों व पाठकों को बार बार समस्या से अवगत कराया जाता रहा है।
इसी क्रम में मुख्य न्यायाधीश की कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा गया शिकायत के बाद भी जल संस्थान काम क्यों नहीं करता है। कोर्ट ने अधिकारियों से पूछा क्यों नहीं रूटीन चैक होता है।
मुख्य न्यायाधीश ने कहा सरकार का काम पैसा देना होता है अब यह जरूरी है कि गंदे पानी को झील में जाने से रोका जाये।
उन्होंने कहा कि ऐसी कई जगह से शिकायत आती है कि फलसाने जगह सिविर लाइन चौक हो गई है उसका गन्दा पानी सड़कों में बहकर नैनी झील में जा रहा है।
जल संस्थान द्वारा कार्य न किये जाने पर जनता को हाईकोर्ट की शरण में आना पड़ता है यह बहुत ग़लत है।
यहाँ यह भी बता दे जल संस्थान के कानों में तब भी जूं नही रेंगती है।
स्नोभ्यू, बिड़ला मार्ग के मॉडन कॉटेज के पास विगत कई दिनों से चेम्बर का ढक्कन आधा खुला हुआ है जिसमें कई स्कूलों के बच्चे ठोकर खा कर गिर गए हैं।
जनता कहते कहते थक गयी आजकल आजकल में जल संस्थान टालते रह रहा ।
हालांकि मौके मुआयना किया जाता है जल संस्थान कर्मचारियों द्वारा पर काम करने को कोई तैयार नहीं रहता ।
जब कोई बड़ी घटना घटित होगी तब जल संस्थान के अधिकारी अच्छी तरह जागेंगे।

Advertisement

Related posts

Uttarakhand News: 400 शिक्षकों के तबादलों की तैयारी, प्रमोशन के लिए ये आदेश हुआ जारी

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग्:-वन्य जीव तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लैपर्ड की खाल तस्करी करते एक तस्कर गिरफ्तार।

khabaruttrakhand

मेला:- उत्तराखण्ड का प्रसिद्ध 47वां सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का हुआ शुभारंभ।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights