khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडनैनीताल

दुःखद ब्रेकिंग:- एयरफोर्स के दो सविंदा कर्मी कोसी नदी में डूबे।

ब्रेकिंग न्यूज।
एयरफोर्स के दो कर्मी कोसी नदी में डूबे।
रिपोर्ट । ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से दूर नैनीताल जिले से दुखद खबर सामने आई है
यहां कोसी नदी में एयरफोर्स के दो कर्मी डूब गए दोनों ही व्यक्ति एयर फोर्स यूनिट भवाली में संविदा में कार्यरत थे ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर एक जवान का शव बरामद कर लिया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

नैनीताल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आज एयर फोर्स यूनिट भवाली के कैप्टन प्रशांत डागर ने बताया कि यूनिट के 07 संविदा कर्मी भुजान से आगे (कोतवाली रानीखेत,जनपद अल्मोड़ा ) में नदी में स्नान कर रहे थे जिसमें से 02 जवान बह गए हैं.
प्रारंभिक पूछताछ में इनके नाम रवि यादव और संजय पांडे ज्ञात हुए.
डुबे व्यक्तियों की तलाश में क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार शाह के नेतृत्व में ,थाना भवाली ,चौकी खैरना थाना बेतालघाट, के पुलिस बल तथा एसडीआरएफ के जवानों के साथ राहत एवं बचाव का अभियान चलाया जा रहा है
जिसमें रवि यादव का शव बेतालघाट क्षेत्र में बरामद हुआ है।
बचाव एवं तलाश जारी है।

Related posts

22 अगस्त 2024 को अखिल भारतीय कांग्रेस के आह्वान पर प्रदेश मुख्यालय मैं केंद्रीय जांच एजेंसीयों ईडी,सीबीआई, आईटी के दफ्तरों का घेराव करने के लिए टिहरी जनपद से बड़ी संख्या में कांग्रेसजन पहुंचेंगे देहरादून ।

khabaruttrakhand

Budget 2024: Uttarakhand सरकार ने नए वित्तीय वर्ष के जनता के बजट के लिए जनता से सुझाव आमंत्रित किए हैं।

khabaruttrakhand

पं. दीनदयाल उपाध्याय मिनी सचिवालय के सभागार साबली तल्ली में तथा रा.उ.प्रा. विद्यालय साबली में किशोरियों एवं महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन वितरित करते हुए उसके  फायदे, उपयोग करने और उपयोग करने बाद डिस्पोज करने के तरीके, माहवारी के दौरान होने वाली शारीरिक परिवर्तन एवं परेशानियां, साफ-सफाई आदि के बारे में विस्तार से दी गयी जानकारी।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights