khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडनैनीताल

दुःखद ब्रेकिंग:- एयरफोर्स के दो सविंदा कर्मी कोसी नदी में डूबे।

ब्रेकिंग न्यूज।
एयरफोर्स के दो कर्मी कोसी नदी में डूबे।
रिपोर्ट । ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से दूर नैनीताल जिले से दुखद खबर सामने आई है
यहां कोसी नदी में एयरफोर्स के दो कर्मी डूब गए दोनों ही व्यक्ति एयर फोर्स यूनिट भवाली में संविदा में कार्यरत थे ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर एक जवान का शव बरामद कर लिया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

नैनीताल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आज एयर फोर्स यूनिट भवाली के कैप्टन प्रशांत डागर ने बताया कि यूनिट के 07 संविदा कर्मी भुजान से आगे (कोतवाली रानीखेत,जनपद अल्मोड़ा ) में नदी में स्नान कर रहे थे जिसमें से 02 जवान बह गए हैं.
प्रारंभिक पूछताछ में इनके नाम रवि यादव और संजय पांडे ज्ञात हुए.
डुबे व्यक्तियों की तलाश में क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार शाह के नेतृत्व में ,थाना भवाली ,चौकी खैरना थाना बेतालघाट, के पुलिस बल तथा एसडीआरएफ के जवानों के साथ राहत एवं बचाव का अभियान चलाया जा रहा है
जिसमें रवि यादव का शव बेतालघाट क्षेत्र में बरामद हुआ है।
बचाव एवं तलाश जारी है।

Related posts

ब्रेकिंग:-ढाई सौ वर्ष पुराना यह कोठार अपनी पहाड़ी शैली के लिए लोगों के आकर्षण का केंद्र।

khabaruttrakhand

यहां महर्षि आश्रम के पास से एक युवक को इतने ग्राम अवैध स्मैक के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार।

khabaruttrakhand

यहां पुलिस की साइबर टीम ने ऑनलाइन ठगी की शत्-प्रतिशत धनराशि करवाई वापस।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights