khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीदेहरादूनराजनीतिकविशेष कवरहरिद्वार

ब्रेकिंग:-हरिद्वार गंगा नदी में डूबा “IIT का छात्र, डूबने से हुई मौत।

हरिद्वार गंगा नदी में डूबा “IIT का छात्र”।

हरिद्वार। हरिद्वार गंगा नदी में एक IIT के छात्र की डूबने से मौत हो गई।
सुबह काल DDMO हरिद्वार द्वारा एसडीआरएफ वाहिनी नियंत्रण कक्ष में सूचना दी गयी कि आईआईटी का एक छात्र चंडीघाट के पास डूब गया है। जिसके रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ की आवश्यकता है।

सूचना पर पोस्ट ढालवाला से उप निरीक्षक मनीष भाकुनी के हमराह एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल को रवाना हुई।

एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर तुरन्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
बताया जा रहा है कि छात्र अपने दोस्तोँ के साथ यहाँ घूमने आया था।
सुबह सुबह नदी में स्नान के दौरान तैरने के दौरान अचानक नदी में डूबने लगा व देखते ही देखते नदी में ओझल हो गया।

एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के उपरांत छात्र को नदी से बाहर निकाला गया व सी०पी०आर० भी दिया गया लेकिन सभी प्रयास विफल रहे और छात्र को नही बचाया जा सका।
एसडीआरएफ टीम द्वारा छात्र को अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतक छात्र का नाम सिद्धार्थ (21) निवासी नागौर राजस्थान बताया गया है।

Related posts

जनता मिलन:- जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी गई फरियादियों की समस्याएं, सीएम हेल्पलाइन, जिला योजना, चारधाम यात्रा आदि के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए अधिकारियों को।

khabaruttrakhand

Yamunotri Dham:- वैदिक मन्त्रोंपचार के साथ खुले श्री यमुनोत्री धाम के कपाट, चारधाम यात्रा 2024 का शुभारम्भ।

khabaruttrakhand

बौख टिब्बा में होने वाले “बौखनाग देवता के मेले” के दृष्टिगत पुलिस, प्रशासन व वन विभाग की टीम ने किया निरीक्षण।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights