- एप्पल के संस्थापक का हस्तलिखित विज्ञापन हुआ नीलाम, इतने करोड़ रुपये की लगी बोली।
दुनिया भर में एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स का लिखा एक विज्ञापन सुर्खियों में है जिसका मुख्य कारण बना है उसका एक अच्छी खासी रकम पर नीलाम यानी की बेचा जाना।
इससे पहले आपने अन्य बहुत सारी चीज़ों जो किसी ना किसी बड़े नाम से ताल्लुक रखती हो उसको बड़ी कीमत पर बिकते देखा होगा,
लेकिन यह मामला हाल ही में जो ऑक्शन आर आर ऑक्शन द्वारा आयोजित किया गया था उससे जुडा हुआ है जिसमे स्टीव जॉब्स के एक महत्वपूर्ण हस्तलिखित विज्ञापन की नीलामी की गई थी।
यह हस्तलिखित विज्ञापन स्टीव जॉब्स द्वारा स्वंय तैयार किया गया था जो एप्पल के पहले कंप्यूटर के लिए था, जिसपर उनके हस्ताक्षर होनेकी बात कही गयी है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकरी के अनुसार यह विज्ञापन 1976 का लिखा गया है।
इस विज्ञापन के लिए लगभग 1.4 करोड़ की यानी कि अगर डॉलर में बात करे तो यह रकम 175759 डॉलर बतायी गयी है।
वही इस विज्ञापन में एप्पल के संस्थापक द्वारा कम्प्यूटर सम्बधित बहुत सारी जानकरी दी गयी है।
स्टीव जॉब्स का यह विज्ञापन आज सुर्खियों में है।