ऋषिकेश-श्रीनगर मोटर मार्ग पर कीर्तिनगर रामपुर गदेरे के पास एक रेनॉल्ट कार सड़क हादसे का शिकार।
बताया जा रहा है कि देहरादून निवासी की कार संख्या UK07-BA 6291 सड़क से लगभग 10 मी0 नीचे गिर गई।
वहीं यह भी जानकरी निकलकर सामने आई है कि जिंसके अनुसार इसमें ड्राइवर सहित तीन लोग सवार थे।
वही इस घटना के तीनों लोगों को सुरक्षित निकाल दिया है।
ड्राइवर के हाथ में हल्की खरोच लगी है, कार बद्रीनाथ से ऋषिकेश जा रही थी।
कार चालक श्री निलेश पुत्र श्री इंद्रजीत सिंह, निवासी गांधीग्राम देहरादून के बताए जा रहे है।