khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडखेलटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूनराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:-फुटबॉल कप में दिखेगा नई टिहरी केवी के छात्र रक्षित पंवार के पैरों का जादू।

फुटबॉल कप में दिखेगा नई टिहरी केवी के छात्र रक्षित पंवार के पैरों का जादू।

उत्तराखंड अंडर 14 फुटबॉल टीम में नई टिहरी केंद्रीय विद्यालय के छात्र रक्षित पवार का चयन जनपद के लिए गौरव का क्षण है।

Advertisement

रक्षित पवार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावक और फुटबॉल कोच देवेंद्र राणा के साथ अपने गुरुजनों को दिया ।

Advertisement

टिहरी जनपद के प्रताप नगर विकासखंड के पट्टी उपली रमोली के दूरस्थ गांव धगड़ गांव निवासी पूर्व सैनिक पंजाब नेशनल बैंक नई टिहरी में कार्यरत मनोज पवार व माता रीना पंवार के पुत्र रक्षित पवार का अंडर 14 फुटबॉल में उत्तराखंड की टीम से चयन होना हुआ है। जिससे विद्यालय, परिवार एवं क्षेत्र में खुशी की लहर है ।

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने रक्षित पंवार के चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि रक्षित पवार बचपन से ही बहुत मेहनती और खेल के प्रति रुचि रखने वाला बालक है और भविष्य में अंडर 14 भारती टीम का हिस्सा जरूर बनेगा उनके लिए यह खुशी का क्षण है ।

Advertisement

Related posts

यहां देर रात्रि को आवासीय भवनों में लगी आग पर पुलिस व फायर की टीम ने किया काबू।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग्:-पूर्व में तहसील धनोल्टी में तहसील दिवस की तिथि 17 अक्टूबर, 2023 निर्धारित की गई थी उसे अब संशोधित कर इस तिथी को कर दिया गया है निर्धारित।

khabaruttrakhand

Christmas और New Year के दौरान Nainital के लिए नई यातायात योजना; प्रवेश के लिए Aadhaar card सत्यापन और परिवर्तित मार्गों की आवश्यकता है।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights