यमुनोत्री हाइवे पर सिलक्यारा के पास टीजीएमओ की बस व BRO की गाड़ी में हुई जबरदस्त भिड़ंत, दो लोग घायल।
रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी
खबर उत्तरकाशी के सिलक्यारा से है, जहां एक तरफ सिलक्यारा आजकल टनल में फंसे कर्मियों को लेकर हर जगह चर्चाओ में है वही टनल में फंसी जिंदगी बचाने की हर कवायद युद्धस्तर पर चल रही।
वहीं आज बडकोट से उत्तरकाशी की ओर आ रही टीजीएमओ की बस व सीमा सड़क संगठन की गाड़ी में जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें सीमा सड़क संगठन के दो अधिकारी बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें 108 की मदद से अति० प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रहमखाल लाया गया।
आपको बता दें कि विगत 12 दिसम्बर से सिलक्यारा सुरंग हादसे के कारण सभी अधिकारियों का रेस्क्यू कार्य के लिए इन दिनों सिलक्यारा में डेरा डाले हुए हैं जिस कारण सभी सरकारी एजेंसियों की गाड़ियां तीव्र गति से इधर उधर दौड़ रही है।
अगर बात सिलक्यारा की करें तो हाइवे पर दोनों साइड गाड़ियों की लम्बी कतारें लगी हुई है और आए दिन यहां पर जाम की स्थिति बनी हुई है।
आवाजाही करने वाले वाहनों को बड़े ही जोखिम के साथ वाहनों को निकालना पड रहा है लेकिन स्थानीय लोग इसे ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर की जा रही लापरवाही का हवाला दे रहे है जिस कारण यहां पर दुर्घटनाएं घटित होने की अपार संभावनाएं बन रही हैं।