khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीदुनियाभर की खबरेप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

एलपीजी  सिलेंडरों में घटतौली की शिकायतों पर पूर्ति विभाग ने की छापेमारी।

एलपीजी  सिलेंडरों में घटतौली की शिकायतों पर उत्तरकाशी पूर्ति विभाग ने की छापेमारी।

रिपोर्ट:- बडोनी /उत्तरकाशी

ताजा मामला उत्तरकाशी से है जहां पर पूर्ति विभाग ने एलपीजी सिलेंडर में घटतौली की शिकायत के मध्य नजर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं बाट माप निरीक्षक के साथ डुंडा ब्लॉक में विभिन्न गैस एजेंसियों की जांच के साथ होम डिलीवरी वाहनों की भी जांच की।
निरीक्षण के दौरान रतूड़ी सेरा में श्रृंगेश्वर गैस एजेंसी सिंगुटी धनारी एवं विश्वनाथ गैस एजेंसी डुंडा के डिलीवरी वाहनों को रोक कर, उसमें लदे सिलेंडरों का वजन कराया गया जिसमें से कुछ सिलेंडर मानक से कम पाए जाने पर विधिक माप विज्ञान निरीक्षक द्वारा चालान किया गया।
श्रृंगेश्वर गैस एजेंसी के निरीक्षण के दौरान भी कई अनियमिताएं पाई गई जिसमें मुख्य रूप से स्टॉक वेरिएशन, प्री-बुकिंग सिस्टम का कार्यशील ना होना, सुरक्षा मानकों की अवहेलना आदि मुख्य था जिसके लिए श्रृंगेश्वर गैस एजेंसी के विरुद्ध करवाई संपादित की जा रही है।
इस दौरान जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विजेंद्र नाथ,वाट माप निरीक्षक अनिल आदि मौजूद रहे।
संतोष भट्ट, जिला पूर्ति अधिकारी।

Related posts

CBSE बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का हुआ सम्मान, राज्यमंत्री सेमवाल ने बढ़ाया हौसला।

khabaruttrakhand

तबादले/नई तैनाती:-इन जिलों के बदले गए कप्तान, कुमायूं आई जी का भी तबादला। पढ़ें बस एक क्लिक में।

khabaruttrakhand

तिब्बती समुदाय के यशी थुपटेंन को अल्पसंख्यक कल्याण आयोग सदस्य बनाये जाने पर मुख्यमंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने आभार व्यक्त कर यशी का फूलमालाओं से किया स्वागत।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights