khabaruttrakhand
अपराधआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

घनसाली ब्रेकिंग:- घनसाली क्षेत्र में लंबे समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आये पुलिस गिरफ्त में, अन्य जनपदों में भी दिया था घटनाओ को अंजाम, जाने अधिक ।

थाना घनसाली पुलिस व सीआईयू टीम द्वारा टारजन गैंग के 02 शातिर अभियुक्त गण को किया गया गिरफ्तार ।

थाना घनसाली जनपद टिहरी गढवाल, दिनांक 19.02.2024।

Advertisement

दिनांक 13.01.2024 को श्री कमलेश्वर प्रसाद नौटियाल पुत्र स्व0 श्री ज्योति प्रसाद निवासी ग्राम बौंसला पट्टी कोटी फैगुल थाना घनसाली टिहरी गढवाल द्वारा अज्ञात चोरों द्वारा उनके बन्द मकान में रात्रि के समय चोरी होने के सम्बन्ध में तथा दिनांक 15.02.2024 को श्री पुष्कर सिंह निजवाला प्रभारी प्रधानाध्यापक रा0प्रा0वि0 हडियाणा तल्ला द्वारा अज्ञात चोरो द्वारा विद्यालय से चोरी करने के सम्बन्ध में क्रमशः मु0अ0सं0 06/2024 व मु0अ0सं0 10/2024 अन्तर्गत धारा 380,457 भादवि पंजीकृत कराया गया था ।

चोरी की बढती घटनाओं के सफल अनावरण हेतु  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी टिहरी महोदय के पर्यवेक्षण में थाना घनसाली, थाना चम्बा व सीआईयू शाखा की संयुक्त टीम गठित की गयी ।

Advertisement

उक्त पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज पुराने चोरों का सत्यापन व पतारसी सुरागरसी करते हुए अथक प्रयास से दिनांक 18.02.2024 को उपरोक्त चोरियों की घटनाओं को अन्जाम देने वाले अभियुक्त गण विनोद व राकेश पुत्र गण प्रेम सिंह निवासी गण ग्राम होल्टा ,थाना घनसाली को एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके से इनका तीसरा साथी(भाई) विशाल फरार हो गया ।

पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त तीनों अभियुक्त गण सगे भाई हैं ।

Advertisement

जो काफी वर्षों से चोरी की घटनाओं को अन्जाम देते रहे हैं जिनका पुराना आपराधिक इतिहास है ।

इनके द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग व जनपद टिहरी में भी अन्य घटनाओं को अन्जाम दिया गया है ।

Advertisement

दौराने पूछताछ गिरफ्तारशुदा अभियुक्त गण द्वारा बताया गया कि माह दिसम्बर 2023 में हमारे द्वारा थाना चम्बा क्षेत्रान्तर्गत बाजार खाडी में भी अपने एक अन्य साथी सोनू बाल्मिकी निवासी चम्बा के साथ मिलकर भी चोरी की थी ।
अभियुक्तगण का घर मुख्य सडक से लगभग 04 किमी0 ग्राम होल्टा के पास एकान्त में घने जंगल की चोटी पर है तथा अभियुक्त गण वहां की भौगोलिक परिस्थितियों का फायदा उठाकर आने-जाने वाले किसी भी अंजान व्यक्ति को देखकर भनक लगते ही फरार हो जाते हैं ।

जिसकारण अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी चुनौतीपूर्ण रही।

Advertisement

नाम व पता अभियुक्त गण
1-विनोद उम्र- 24 वर्ष, 2- राकेश उम्र- 35 वर्ष, 3- फरार अभियुक्त –विशाल पुत्र गण प्रेम सिंह निवासी होल्टा पट्टी नैलचामी तहसील व थाना घनसाली जनपद टि0गढ़0
बरामद माल का विवरण-
1-शौर्य चक्र 2. जनरल सर्विस इण्डिया मैडल 3. रक्षा मैडल4. संग्राम मैडल 5. पच्चीसवीं स्वतंत्रता जयंती मैडल व विद्यालय की राशन सामग्री
पुलिस टीम थाना घनसालीः-
1. थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल,2. उ0नि0 सुनील कुमार,3. अ0उ0नि0 भाष्कर सिंह,4. हे0का0 राजीव कुमार,5. हे0का0 शुभकरणपाल,6. हे0का0 विनोद कुमार,
7. कानि0 लक्ष्मण प्रसाद,8. कानि0 रविन्द्र चौहान,9. कानि0 सचिन अहलावत,10. कानि0 विरेन्द्र नेगी11.कानि0 अरविन्द कुमार12. एचजी प्रमोद
सीआईयू टीम- 1.प्रभारी श्री ओमकान्त भूषण, 2. हे0का0 विकास सैनी,3.कानि0 आशीष नेगी,4. कानि0 रविन्द्र नेगी 5.का0 नज़ाकत अली
पुलिस टीम थाना चम्बा- 1.अ0उ0नि0 राकेश राणा, 2.कानि0 अनिल

अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास –
अभियुक्त विनोद –
1. मु0अ0सं0 34/2019 अन्तर्गत धारा 504,506 भादवि थाना घनसाली टिहरी गढवाल
2. मु0अ0सं0 30/2020 अन्तर्गत धारा 307 भादवि थाना घनसाली टिहरी गढवाल
3. मु0अ0सं0 32/2020 अन्तर्गत धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना घनसाली टिहरी गढवाल
5. मु0अ0सं0 03/2021 अन्तर्गत धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना घनसाली टिहरी गढवाल
6. मु0अ0सं0 06/2024 अन्तर्गत धारा 380,457,411 भादवि थाना घनसाली टिहरी गढवाल
7. मु0अ0सं0 10/2024 अन्तर्गत धारा 380,457,411 भादवि आदि थाना घनसाली टिहरी गढवाल
8. मु0अ0सं0 11/2024 अन्तर्गत धारा 25/4 आर्म्स एक्ट थाना घनसाली टिहरी गढवाल
9. मु0अ0सं0 50/2015 अन्तर्गत धारा 380,457,411 भादवि थाना रुद्रप्रयाग
10. मु0अ0सं0 03/2016 अन्तर्गत धारा 380,457,411 भादवि थाना रुद्रप्रयाग
11. मु0अ0सं0 05/2016 अन्तर्गत धारा 380,457,411 भादवि थाना रुद्रप्रयाग
12. मु0अ0सं0 01/2017 अन्तर्गत धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना रुद्रप्रयाग

Advertisement

अभियुक्त राकेश –
1. मु0अ0सं0 50/2015 अन्तर्गत धारा 380,457,411 भादवि थाना रुद्रप्रयाग
2. मु0अ0सं0 03/2016 अन्तर्गत धारा 380,457,411 भादवि थाना रुद्रप्रयाग
3. मु0अ0सं0 05/2016 अन्तर्गत धारा 380,457,411 भादवि थाना रुद्रप्रयाग
4. मु0अ0सं0 01/2017 अन्तर्गत धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना रुद्रप्रयाग
5. मु0अ0सं0 10/2024 अन्तर्गत धारा 380,457,411 भादवि आदि थाना घनसाली टिहरी गढवाल

फरार अभियुक्त विशाल –
1. मु0अ0सं0 34/2019 अन्तर्गत धारा 504,506 भादवि थाना घनसाली टिहरी गढवाल
2. मु0अ0सं0 30/2020 अन्तर्गत धारा 307 भादवि थाना घनसाली टिहरी गढवाल
3. मु0अ0सं0 31/2020 अन्तर्गत धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना घनसाली टिहरी गढवाल
5. मु0अ0सं0 03/2021 अन्तर्गत धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना घनसाली टिहरी गढवाल
6. मु0अ0सं0 06/2024 अन्तर्गत धारा 380,457,411 भादवि थाना घनसाली टिहरी गढवाल
7. मु0अ0सं0 10/2024 अन्तर्गत धारा 380,457,411 भादवि आदि थाना घनसाली टिहरी गढवाल
8. मु0अ0सं0 50/2015 अन्तर्गत धारा 380,457,411 भादवि थाना रुद्रप्रयाग
9. मु0अ0सं0 03/2016 अन्तर्गत धारा 380,457,411 भादवि थाना रुद्रप्रयाग
10. मु0अ0सं0 05/2016 अन्तर्गत धारा 380,457,411 भादवि थाना रुद्रप्रयाग
11. मु0अ0सं0 01/2017 अन्तर्गत धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना रुद्रप्रयाग

Advertisement

Related posts

IAS Radha Raturi: Uttarakhand को मिली पहली महिला मुख्य सचिव, राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी समेत संभाल चुकी हैं ये अहम पद

cradmin

यहाँ अहिंसा उत्सव के तीसरे दिन कांग्रेसजनौ ने गांधी जी की प्रतिमा के समुख चरखा चलाकर किया राम भजन।

khabaruttrakhand

Uttarakhand News: प्रदेश में खुलेगा पहला राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, सरकार तलाश रही जमीन

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights