Lok Sabha Election: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर UP में बहुजन समाज पार्टी और जम्मू-कश्मीर में BJP को बड़ा झटका लगा है। UP के अमरोहा से BSP के सांसद दानिश अली बुधवार को Congress में शामिल हो गए। वहीं जम्मू-कश्मीर के BJP नेता लाल सिंह ने भी Congress का हाथ थाम लिया। दोनों को ही दिल्ली में पवन खेड़ा ने पार्टी में शामिल कराया।
लगातार चर्चा में रहे दानिश अली
BSP ने दिसंबर 2023 को अमरोहा सांसद दानिश अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया था। संसद में दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से संसद में अमर्यादित टिप्पणी किए जाने के बाद BSP सांसद दानिश अली चर्चाओं में आए थे। इसको लेकर काफी हंगामा भी हुआ था। इस प्रकरण के बाद Congress नेता राहुल गांधी ने दानिश के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी। तब से ही दानिश और Congress के बीच नजदीकी बढ़ने लगी थी। इस बढ़ती नजदीकी के कारण ही BSP ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था। इसके बाद उन्होंने बुधवार को Congress पार्टी की सदस्यता ले ली है।
2019 में बसपा के टिकट पर जीते चुनाव
लोकसभा चुनाव 2019 में अमरोहा से BSP के टिकट पर चुनाव जीतने वाले दानिश अली ने BJP और Congress के प्रत्याशी को बडे़ अंतर से हराया था। दानिश अली मूल रूप से हापुड़ के रहने वाले हैं। उनके दादा महमूद अली विधायक और फिर 1977 में हापुड़ लोकसभा सीट से सांसद रहे। जामिया मिलिया इस्लामिया से पढ़ाई करने वाले दानिश पांच भाइयों में सबसे छोटे हैं। उन्होंने अपना राजनीतिक सफर जनता दल (सेक्यूलर) के साथ शुरू किया।
लोकसभा चुनाव से पहले BSP में हुए थे शामिल
कर्नाटक में Congress और जनता दल (सेक्यूलर) को मिलाने में दानिश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। दानिश 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले वह बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए। इसके बाद उन्हें अमरोहा से चुनाव लड़ने का मौका मिला था। उनके मुकाबले में BJP ने कंवर सिंह तंवर और Congress ने सचिन चौधरी का टिकट दिया था। उन्होंने कंवर सिंह तंवर को लगभग 63 हजार से ज्यादा वोटों से हराया।