सुभाष बडोनी / उत्तरकाशी।
*यमुनोत्री राजमार्ग पर बस व टैम्पू की आमने सामने भिड़ंत, दो घायल*
Advertisement
खबर उत्तरकाशी से है जहां पर यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में स्यालना खुरमोला के पास एक यात्री वाहन व टैम्पू की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
जिसमें दो व्यक्ति सामान्य घायल हुए हैं जिन्हें 108 सेवा के माध्यम से उपचार हेतु ब्रह्मखाल अस्पताल में लाया गया है।
Advertisement
जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल उत्तरकाशी रेफर कर दिया गया।
*घायल-*
Advertisement
*1-* अंकित नोटियाल पुत्र श्री सुन्दर लाल, उम्र 24 वर्ष, निवासी- पयांसारी।
*2-* आयुष राणा पुत्र श्री उपेंद्र सिंह, उम्र 20 वर्ष।
Advertisement