khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीविशेष कवर

जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्राप्त अपराह्न की रिपोर्ट के अनुसार जनपद में 01 राज्य मार्ग तथा 17 ग्रामीण मार्ग अवरूद्ध हैं, बालगंगा तहसील के पिंसवाड में हुआ यह।

जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्राप्त अपराह्न साढ़े चार बजे की रिपोर्ट के अनुसार जनपद में 01 राज्य मार्ग तथा 17 ग्रामीण मार्ग अवरूद्ध हैं, जबकि एनएच-76 गुलर नाई सिलखाणी मटियाली पसरखेत तमियार शिवपुरी मोटर मार्ग में मालवा सफाई का कार्य प्रगति पर है, जिसके आज सायं तक खुलने की संभावना है।

बंद मार्गों में लोनिवि नरेन्द्रनगर के 05 मार्ग यथा शिवपुरी देखला मार्ग, गुल्लर सालब भगवासेरा मार्ग, बेरनी अमसारी मार्ग, कुरीखाल कुई मार्ग, सौन्दणी केंसूर मार्ग तथा अस्थाई खंड लोनिवि कीर्तिनगर का एक मार्ग चुन्नीखाल खोंगचा मार्ग शामिल हैं।
इनमें शिवपुरी देखला मार्ग के 8 जुलाई तक तथा अन्य के आज सांय तक खुलने की संभावना है।

Advertisement

वहीं पीएमजीएसवाई-1 टिहरी के 02 मार्ग घनसाली अखोड़ी मार्ग से धमातोली ग्रामीण मार्ग तथा घुत्तु देवलंग से गंगी गंजी मोटर मार्ग, पीएमजीएसवाई-2 टिहरी के 04 मार्ग आर.के.के.मोटरमार्ग किमी 15 से रागड़गांव ग्रामीण मार्ग, आर.के.के. मोटर मार्ग किमी 35 से संतेगल ग्रामीण मार्ग, चंबा-उत्तरकाशी मोटर मार्ग किमी 72 से गोजमेर मार्ग, मरोड़ा बनाली मोटर मार्ग किमी 3 से कुंड ग्रामीण मोटर मार्ग, पीएमजीएसवाई नरेंद्रनगर का ईठारना कुखई ग्रामीण मार्ग तथा पीएमजीएसवाई कीर्तिनगर के 4 मार्ग यथा हिंडोलाखाल पलेठी मालू-मरोड़ा ग्रामीण मार्ग, चिलेडी (खोला बडियार) से मणजुली मार्ग, झिंझनी से जखेड़ मार्ग तथा नैखरी कोटलगांव ग्रामीण मार्ग बंद हैं।
इनमें पीएमजीएसवाई कीर्तिनगर के हिंडोलाखाल पलेठी मालू-मरोड़ा ग्रामीण मार्ग, चिलेडी (खोला बडियार) से मणजुली मार्ग, झिंझनी से जखेड़ मार्ग के 8 जुलाई, 2024 तक तथा शेष का आज सांय तक खुलने की संभावना है।


जनपद में 06 जुलाई 2024 को हुई अतिवृष्टि से बालगंगा तहसील के राजस्व क्षेत्र ग्राम पिंसवाड़ में गुलाब सिंह की गौशाला तथा तहसील धनोल्टी के राजस्व क्षेत्र मठियाणगांव ग्राम पसनी में बच्चन सिंह का आंगन का पुश्ता क्षतिग्रस्त हुआ।

Advertisement

Related posts

Chardham Yatra 2024: इस बार भी यात्रा का पंजीकरण अनिवार्य होगा, मार्च के अंत तक शुरू

cradmin

ऐम्स ऋषिकेश जनरल मेडिसिन विभाग के तत्वावधान में आयोजित वर्ल्ड एंटीमाइक्रोबाइल अवेयरनेस वीक शुक्रवार को विधिवत संपन्न।

khabaruttrakhand

दुःखद:- आकाशीय बिजली का कहर, दो जानवरो की जलकर मौत।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights