khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीदेहरादूनराष्ट्रीयविशेष कवर

यहां आयोजित काव्य गोष्ठी में उदयीमान युवा संस्कृत जगत कवियों ने बांधा समां।

काव्य गोष्ठी में उदयीमान युवा संस्कृत जगत कवियों ने बांधा समां।

रामायण प्रचार समिति के वार्षिकोत्सव पर काव्य गोष्ठी आयोजित
तुलसी मानस मंदिर 7 मालवीय रामायण प्रचार समिति के वार्षिकोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला श्री आदर्श दर्शन महाविद्यालय एवं श्री भारत मंदिर संस्कृत महाविद्यालय के तत्वाधान में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी में संस्कृत के युवा छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
संस्कृत के युवा छात्रों कवियों ने समकालीन व्यवस्था पर्यावरण सामाजिक सौहार्द शाहिद विभिन्न विषयों पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर स्रोतों को खूब दाद लूटी तुलसी मानस मंदिर में रामायण प्रचार समिति के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजित हुई काव्य गोष्ठी एक यादगार आयोजन साबित हुई।
अनूप रावत ने सावन आया सावन आया श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी।
कवि कैलाश भट्ट ने गांव में रह रहे बुजुर्गों की व्यथा को कविता के माध्यम से उजागर किया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि भारत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज मैं दीप प्रज्वलित कर काव्य गोष्ठी का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने सभी कवियों को सोल एवं पुष्प हार पहना के सम्मानित किया गया इस अवसर पर अनूप रावत कविराज को मानस कवि की उपाधि से उन्हें पगड़ी पहनकर सम्मानित किया गया।

महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि ऐसी काव्य गोष्ठियों के माध्यम से युवाओं ही बदल सकते हैं।

जनमानस के हृदय को इस अवसर पर आचार्य दीपक बधानी कविराज अनूप रावत कैलाश भट्ट अजीत चमोली मोहित नौटियाल अभिषेक शिवम दिक्षित वंश भट्ट अंशुल पांडे मानस डबराल आदि कई उपस्थित रहे।

Related posts

भाजपा की घसियारी योजना के जवाब में कांग्रेस की गणेश भेंट बॉक्स, यह होगा खास 

cradmin

Uttarakhand: साढ़े तीन लाख निगम कर्मचारियों के लिए खुशखबरी…महंगाई भत्ता बढ़ा, अब 42 से 46 प्रतिशत हुआ

cradmin

ब्रेकिंगः-तल्ला सल्ट समाज समिति उपाध्यक्ष के पिता के निधन पर शोक

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights