khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराष्ट्रीयविशेष कवरस्वास्थ्य

जिलाधिकारी टिहरी ने जनता दरबार कार्यक्रम में सुनी जन शिकायतें।

‘‘जिलाधिकारी टिहरी ने जनता दरबार कार्यक्रम में सुनी जन शिकायतें।”

जनपद मुख्यालय नई टिहरी में प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले जनता मिलन कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने जनता मिलन कार्यक्रम में आये फरियादियों की जन शिकायत/ फरियादों को सुना।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से सम्बन्धी 60 जन शिकायतें / मांग पत्र प्राप्त हुए।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मन्दार विजय पाल सिंह रावत ने मन्दार क्षेत्र में विभिन्न विद्यालयों में छात्र संख्या 05 से कम होने तथा अधिकांश विद्यालयो में एक – एक ही शिक्षक होने की दशा में विभिन्न विद्यालयों को समायोजित किये जाने की मांग की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

विकास खण्ड चम्बा के ग्राम कुटठा की सरोजनी देवी द्वारा आपदा से क्षतिग्रस्त पुस्ता ठीक कराने की मांग पर डीडीएमओं को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। निवासी ग्राम पिपली सुशीला देवी द्वारा नई टिहरी की सीवर लाईन के पानी से उनके घर की दीवार को क्षति पहुंचने की शिकायत पर नगर पालिका को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

विकासखण्ड प्रतापनगर के ग्राम ल्वार्खा की उर्मिला देवी द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा आंगनबाडी सहायिका के पद पर आवेदन किया गया है तथा अभी तक नियुक्ति प्रदान नही की गयी जिसपर डीपीओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। बौराड़ी निवासी सुनीता देवी द्वारा अवगत कराया गया कि उनके पास कोई मकान नहीं है तथा खुले में रहना पड़ रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नई टिहरी को जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये । बौराडी निवासी गम्भीर दास द्वारा आर्थिक सहायता की मांग पर तहसीलदार टिहरी को आर्थिक सहायता हेतु आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

रविन्द्र चौहान द्वारा ग्राम खेमड़ा के राजस्व ग्राम भैंतोगी सेरा का सम्पर्क मार्ग जो आपदा से क्षतिग्रस्त हो गया है, की मरम्मत की मांग पर खण्ड विकास अधिकारी चम्बा को तत्काल आंगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
निवासी ग्राम पिपली सुशीला देवी द्वारा नई टिहरी की सीवर लाईन के पानी से उनके घर की दीवार को क्षति पहुंचने की शिकायत पर नगर पालिका को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

प्रतापनगर के रौलाकोट निवासियों द्वारा मुख्यमंत्री जी के द्वारा वर्ष 2014 में भामेश्वर मंदिर से रौलाकोट होते हुए झील तक सड़क बनाने की घोषणा पर तब से लेकर अभी तक कोई कार्यवाही नही होने तथा इसमें 27 लाख रुपये भी स्वीकृत होकर लोक निर्माण बिभाग बौराड़ी को मिलने की बात कही गयी जिसपर सम्बन्धित विभाग को स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए गए।

विकास खण्ड जौनपुर की ग्राम किमोई की प्रधान दीपीका सजवाण द्वारा ग्राम पंचायत में विवेकाधीन कोष से गांव मे इण्टर लॉकिंग टाइल्स व रेलिंग लगाये जाने की मांग की गयी जिस पर सम्बन्धित विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये ।

इस अवसर पर सीएम हेल्पलाइन में पेंडिंग शिकायतों पर संबंधित विभागों को आवश्यक कार्य करने की निर्देश दिए गए।

इस मौके पर एडीएम ए.के. सिंह, सीओ टिहरी ओशिन जोशी, सीएमओ श्याम विजय, पी एस चौहान, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम संदीप कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

 

Related posts

अधिकारी रोस्टरवाइज प्रत्येक क्षेत्र में अपनी उपस्थिति करें दर्ज ,कचरा प्रबन्धन को गंभीरता से लेते हुए कूड़ा निस्तारण वाहनों का रोस्टर पंचायत सेक्रेटरी एवं प्रधानों को साझा करें।

khabaruttrakhand

मत्स्य पालकों हेतु मछली के स्वच्छ हस्तन, प्रस्संकरण और मूल्य संवर्धन पर जनपद टिहरी में पहली बार 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2023 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन, गुरुवार को हुआ समापन।

khabaruttrakhand

तहसील जाखणीधार के अन्तर्गत जय किसान इण्टर कॉलेज रौढ़धार, विकासखण्ड हिण्डोलाखाल में 17 नवंबर, 2024 को वृहद विधिक सेवा शिविर का किया जाएगा आयोजन।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights