khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराष्ट्रीयविशेष कवर

‘टिहरी गढ़वाल सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न।

‘‘टिहरी गढ़वाल सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न।‘‘

आज गुरूवार को जिला सभागार, नई टिहरी में संसदीय क्षेत्र, टिहरी गढ़वाल सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक आहूत की गई।

बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागीय योजनाआंे के संबंध में पिछली बैठक की कार्यवाही अनुपालन आख्या, वर्तमान कार्य योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धियों की समीक्षा की गई।

सांसद श्रीमती शाह ने नवनियुक्त ब्लॉक प्रमुखों का स्वागत करते हुए जनपद के विकास में सभी को साकारात्मक सोच के साथ मिलजुल कर काम करने को कहा।

अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि प्राथमिकता तय करते हुए विकास कार्यों को समयान्तर्गत पूर्ण किया जाय तथा कोई भी समस्या हो तो उससे अवगत कराया जायें, ताकि समय रहते उनका समाधान किया जा सके। केंद्रीय निधि से निर्मित योजनाओं के लोकार्पण आदि अन्य कार्यक्रमांे में सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को आंमत्रित करने, भारत सरकार को भेजे जाने वाले विभिन्न योजनाओं के प्रस्ताव एक साथ भेजने के निर्देश दिये गये।

इस दौरान जनपद को प्लास्टिक फ्री बनाने हेतु ‘ईको फ्रेंडली यूज बैग‘ लॉन्च किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण हेतु लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर सफाई व्यवस्था बनाए रखना है।

बैग को जिला पंचायत, नगर पालिका एवं एनजीओ के माध्यम से होटलों को उपलब्ध कराया जाएगा, जिनके माध्यम से बैग पर्यटकों को देकर सारा कूड़ा उसमें डालकर वापस करने को कहा जाएगा।

बैठक में जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने बताया कि घनसाली क्षेत्रान्तर्गत विनकखाल, गैंवाली मोटर मार्ग, पुल के कार्यों का इस्टीमेट शासन को भेजा गया है।

पीएमजीएसवाई के अधिकारी को सड़क निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन एवं दिवाल आदि के प्रकरणों की सूची उपलब्ध कराने तथा आपदा मद से सड़क मरम्मत के कार्यों की सूची जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराने को कहा गया।

नई टिहरी शहर की आन्तरिक सड़कों के सुधारीकरण हेतु लोनिवि को हस्तान्तरित करने की मांग पर जिलाधिकारी ने बताया कि नगरपालिका में संसाधनों की कमी के चलते आंकलन शासन को भेजा गया है।

कृषि अधिकारी को किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत विलेज नोडल अधिकारी की सूची पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया।

बैठक में सदस्यगणों द्वारा नई नगर पंचायतों में मानकानुसार सड़क विस्तारीकरण करने, पोखरी दंदेली मोटर मार्ग की जांच करने, सीआरएफ एवं वन टाइम सेटलमेंट के तहत सड़कों के प्रस्ताव शासन को भेजने, नगर पालिका परिषद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत पूल्ड निर्माण आवास का मलवा को डम्पिंग जोन में डालने, चम्बा कॉलेज रोड़ बनाने, पीएमजीएसवाई की पांच साल पूर्ण हो चुकी सड़कों को लोनिवि को हेण्डओवर करने, रैका पट्टी के गांवों में पेयजल समस्या का समाधान करने, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान, दूरसंचार संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु क्षेत्रवाइज ऑपरेटरों के साथ बैठक आहूत करने, स्मार्ट क्लास के प्रस्ताव भेजने एवं जनप्रतिनिधियों को उसकी सूची उपलब्ध कराने, विभिन्न विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने, प्राकृतिक पेयजल स्रोतों का सोर्स पर संवर्द्धन करने, जल जीवन मिशन के कार्यों में प्रधानगणों को भी शामिल करने संबंधी आदि अनेक समस्याएं एवं सुझाव रखे गये।

विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने कहा कि सड़कें यहां की लाइफ लाइन होती है, सड़क निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को समयान्तर्गत ठीक कर लिया जाय।

विधायक घनसाली शक्तिलाल शाह ने सिमली पुल एवं घुमेटीधार पुल की अद्यतन प्रगति की जानकारी लेते हुए चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव घनसाली में हनुमान मंदिर पुल के डबल लेन के कार्याें को शीघ्र करने को कहा।

विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी ने कोटी कालोनी-डोबरा रिंग रोड़ प्रभावितों को होमस्टे हेतु व्यवसायिक दर दिये जाने तथा लम्बगांव और चमियाला में नई सड़क हेतु सर्वे किये जाने की बात कही।

पीएमजीएसवाई की समीक्षा के दौरान बताया गया कि प्रधान ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत 250 से अधिक आबादी वाले ग्रामों के मोटर मार्ग हेतु डेढ़ किलोमीटर से आधा किलामीटर की दूरी किए जाने हेतु प्रस्ताव भेज दिया गया है।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सदस्यों द्वारा उठाये गये सवालों/समस्याओं का 15 दिन के अन्दर समाधान कर संबंधितों को भी अवगत कराने को कहा।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी ईशिता सजवाण, नगरपालिका परिषद अध्यक्ष नई टिहरी मोहन सिंह रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा उदय सिंह रावत, नगरपालिका अध्यक्ष चम्बा शोभनी धनोला, नगर पंचायत घनसाली आनन्द बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष चमियाला गोविन्द सिंह राणा, नगर पंचायत अध्यक्ष लम्बगांव रोशन रांगड़, नगर पंचायत अध्यक्ष गजा कुंवर सिंह चौहान, सीडीओ वरूणा अग्रवाल, डीएफओ वन प्रभाग टिहरी पुनीत तोमर, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, सीएमओ डॉ. श्याम विजय सहित समिति के अन्य सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Related posts

ब्रेकिंगः-एम्स ऋषिकेश के कॉलेज ऑफ नर्सिंग में गूगल मीट के माध्यम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस।

khabaruttrakhand

यहां चलती स्कूटी से गिरी गुजरात से आई युवती, टिहरी पुलिस ने त्वरित पहुंचाया अस्पताल बची जान।

khabaruttrakhand

Uttarakhand: उपनल कर्मचारियों के लिए राहतभरी की खबर…हड़ताल की अवधि का नहीं कटेगा मानदेय, पढ़ें पूरी खबर

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights