khabaruttrakhand
अल्मोड़ाउत्तराखंड

ब्रेकिंगः-विधायक महेश जीना ने तल्ला मानिला देवी मन्दिर में परिवार के साथ पूजा अर्चना की।

रिपोर्टर गोविन्द रावत

सल्ट विधायक महेश जीना ने तल्ला मानिला देवी मन्दिर में परिवार के साथ पूजा अर्चना की।

रिपोर्टर गोविन्द रावत।

अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के तल्ला मानिला देवी मन्दिर में भाजपा सल्ट विधायक महेश जीना ने परिवार के पूजा अर्चना की।

विधायक महेश जीना के साथ तल्ला मानिला देवी मन्दिर में दर्शन किए उन्होंने मां मानिला देवी मन्दिर से माथा टेककर मां मानिला से आर्शीवाद लिया।
उन्होंने क्षेत्र व प्रदेश,देश की मंगल कामना के लिए मन्नत मांगी। सल्ट विधायक महेश जीना ने कहा कि मानिला क्षेत्र में मानिला मंदिर और माता के दर्शनों से भक्तों को अपार शांति और शक्ति मिलती है।
वही यहाँ की अप्रीतिम प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक सुरेन्द्र जीना ने क्षेत्र को पर्यटन और आध्यात्मिक मानचित्र पर लाने के जो प्रयास किये हैं। उन्हें आगे बढ़ाकर मानिला को प्रदेश ही नही विश्व मानचित्र में लाने का प्रयास किया जाएगा।
इस मौके पर विधायक महेश जीना, अंजू रावत, मण्डल अध्यक्ष सल्ट देवी दत्त शर्मा, अघ्यक्ष युवा मोर्चा महेन्द्र प्रताप सिंह, मंडल महामंत्री रमेश लखचौरा, सदस्य जिला पंचायत मंजू रावत, प्रवीन कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य हंसा नेगी , सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी नरेन्द्र भण्डारी, करन जीना, मंडल अध्यक्ष मछोड हरीश कोटिया, भाजपा वरिष्ठ नेता विनोद घ्यानी, सूरज रावत, शिवम् नैनवाल, बच्चन ठाकरे, आदि भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

उखड़ती सांसों को एम्स ने दी संजीवनी,। – डाॅक्टरों ने बीच में ही रोक थी महिला की सर्जरी प्रक्रिया – गोपेश्वर में हुई थी घटना, हेली सर्विस से भेजा था एम्स।

khabaruttrakhand

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा शहीद पुलिस जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि।

khabaruttrakhand

78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024, चार धाम यात्रा, कावड़ यात्रा तथा मानसून सत्र के दौरान बेहतरीन काम करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर यहाँ किया गया सम्मानित।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights