khabaruttrakhand
नैनीतालखेल

ब्रेकिंग:-क्रिकेट सद्भावना मैच में पत्रकारों ने जिला प्रशासन को हराया ।

क्रिकेट सद्भावना मैच में पत्रकारों ने जिला प्रशासन को हराया ।

रिपोर्ट । ललित जोशी

नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल में जिला प्रशासन व पत्रकार इलेवन के बीच खेले गए क्रिकेट सद्भावना मैच में पत्रकारों ने जिला प्रशासन को हराया ।
मैच के आखिरी ओवर तक रोमांच बना रहा मुकाबले में पत्रकार इलेवन की ओर से समीर शाह ने शानदार अर्धशतक बनाया।
रविवार को डीएसए मैदान में खेले गया था भावना मैच में प्रथम टॉस जीतकर प्रथम बल्लेबाजी करते हुए जिला प्रशासन की टीम ने 14 ओवर में सभी विकेट खोकर 111 रन बनाए। जिसमे दीवान ने सर्वाधिक 28 रनों का योगदान दिया जबकि हिमांशु ने अपनी टीम के लिए 21 रनों का योगदान दिया।
वही पत्रकार इलेवन की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए संदीप कुमार ने तीन विकेट झटके वही वीरेंद्र बिष्ट और दीपक कुमार ने दो-दो विकेट अपने नाम किए जवाब में पत्रकार इलेवन की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में जीत दर्ज कर ली ।
जिसमें समीर साह शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम के लिए 51 रनों के योगदान दिया। वही नरेश ने 11 रन बनाए जिला प्रशासन की ओर से कर रहे गेंदबाजी दीवान बिष्ट ने 2 विकेट अपने नाम किए। निर्णायक की भूमिका रवि बिष्ट और धीरज पांडे जबक्की स्कोरर मनोज कुमार और अर्जुन बिष्ट रहे।

पत्रकार इलेवन की टीम में वीरेन्द्र बिष्ट, नरेश कुमार, समीर साह, गौरव जोशी, संदीप कुमार, पंकज कुमार मुनीब रहमान, दीपक कुमार, राजू पांडे, सुनील बोरा, रमेश चंद्रा, नवीन पालीवाल, सुरेश कांडपाल, संतोष बोरा मौजूद रहे।
समर्थकों में एनयूसीआई के अध्यक्ष अफजल फौजी कांता पाल कमलेश बिष्ट दामोदर लोनी रवि पांडे कमलेश बिष्ट गुंजन मेहरा सीमा दीप्ति बोरा आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Related posts

ब्रेकिंग:-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी झील में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप “टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप” का किया उद्घाटन।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-कुमाऊँ मण्डलायुक्त दीपक रावत ने किया कई कार्यलयों का औचक निरीक्षण।

khabaruttrakhand

बड़ी खबर:-यहां के नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को किया हाईकोर्ट ने निलंबित, पालिका अध्यक्ष के प्रशासनिक व वित्तीय शक्तियां होंगी सीज ।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights