khabaruttrakhand
आध्यात्मिकनैनीताल

ब्रेकिंगः-यजमानों ने सुनाया भावगत प्रकरण के संस्करण।

यजमानों ने सुनाया भावगत प्रकरण के संस्करण।

रिपोर्ट । ललित जोशी।

नैनीताल । नव साँस्कृतिक सत्संग समिति की पहल पर नैनीताल के सात नंबर क्षेत्र स्थित रामलीला मैदान में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें भागवत किंकर श्री नमन कृष्ण जी महाराज द्वारा व्यास के रूप में प्रेरणादायी कथा सुनायी जा रही है। कथा वाचन के साथ वृंदावन से आए विमल दास की टीम द्वारा संगीत की बहुत ही आकर्षक ध्वनि से वातावरण को अलौकिक बनाते हुए योगदान दिया जा रहा है।

नव साँस्कृतिक सत्संग समिति के अध्यक्ष खुशहाल रावत एवं सचिव पी सी पांडे के नेतृत्व में पूरी कार्यकारिणी द्वारा आयोजन को सफल बनाने में तन मन धन से योगदान दिया जा रहा है। साथ ही विभिन्न श्रद्धालु लोगों द्वारा भी अर्थिक एवं सामाजिक रूप से योगदान कर कथा श्रवण का लाभ लिया जा रहा है।

श्री मद भागवत कथा में दूर दूर से भी श्रद्धालु सपरिवार आकर प्रतिभाग कर रहे हैं, इसी क्रम में हल्द्वानी से आए पंडित विपिन चंद्र पंत ने बताया कि वो और उनकी पत्नी पूरे भागवत में नियमित रूप से अन्य यजमानों के साथ प्रत्येक गतिविधियों में सक्रिय प्रतिभाग कर रहे हैं, ये सब भी परमात्मा की ही लीला है।
भागवत में कुछ यजमानों के द्वारा नियमित प्रतिभाग किया जा रहा है, जबकि प्रत्येक दिन कुछ नए यजमानों द्वारा भी दैनिक पूजन अर्चन में योगदान दिया जा रहा है।
पेशे से शिक्षक इंद्र सिंह रावत भी नियमित योगदान दे रहे हैं जबकि एक दिन यजमान के रूप में योगदान देने वाले एडवोकेट गोपाल जोशी, शिक्षक कमल बिष्ट सहित युवा श्रद्धालुओं का मानना है कि क्षेत्र में इस प्रकार के अलौकिक आयोजन से युवा पीढ़ी को काफी सीखने को मिल रहा है।
कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु विभिन्न उप समितियों का गठन किया गया है। जिनमें लक्ष्मण सिंह बिष्ट, घनानंद भट्ट, विनोद सनवाल, डॉo हिमांशु पांडे, दीपक जोशी, कंचन चंदोला, चंद्र शेखर जोशी, ललित जोशी, आदि द्वारा सराहनीय योगदान दिया जा रहा है।

Related posts

सनातन चिंतन सभा का आयोजन! मल्लीताल पंत पार्क पर जुटे हिन्दूवादी संगठनों के लोग, छावनी बनी सरोवर नगरी।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-सचिव, लोक निर्माण विभाग, औद्योगिक विकास (खनन), आयुष एवं आयुष विभाग ने विकास खंड चंबा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पलास के रा.इ.कॉलेज नागणी के प्रांगण में चौपाल/जन संवाद कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय लोगों की सुनी जन समस्याएं।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण ने नौगांव ब्लॉक के भाटिया गांव पहुँचकर बौखनाग देवता मंदिर में किए दर्शन।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights