मंगलवार को जनपद के समस्त छः विधान सभाओं में दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को घर-घर मतदान कराने हेतु 40 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना।‘‘
सोमवार को 98 मतदान पार्टियों द्वारा घर घर जाकर 182 दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 360 अर्थात् कुल 542 मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान कराया गया।
लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के तहत जनपद क्षेत्रांतर्गत 06 विधान सभाओं में दिनांक 08 अप्रैल से 10 अप्रैल, 2024 तक मतदान पार्टियों द्वारा घर-घर जाकर दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 759 मतदाताओं को डाक मतपत्रों के माध्यम से मतदान कराया जाना है।
सोमवार 08 अप्रैल को विधान सभा घनसाली की 18 पोलिंग पार्टियों द्वारा कुल 99 मतदाताओं को मतदान कराया गया, जिनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 74 मतदाता तथा 25 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार विधान सभा देवप्रयाग की 16 पोलिंग पार्टियों द्वारा कुल 82 मतदाताओं को मतदान कराया गया, जिनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 63 मतदाता तथा 19 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।
विधान सभा नरेंद्रनगर की 20 पार्टियों द्वारा कुल 88 मतदाताओं को मतदान कराया गया, जिनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 77 मतदाता तथा 11 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।
विधान सभा प्रतापनगर की 13 पार्टियों द्वारा कुल 62 मतदाताओं को मतदान कराया गया, जिनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 28 मतदाता तथा 34 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।
विधान सभा टिहरी की 16 पार्टियों द्वारा कुल 111 मतदाताओं को मतदान कराया गया, जिनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 79 मतदाता तथा 32 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।
विधान सभा धनोल्टी की 15 पोलिंग पार्टियों द्वारा कुल 100 मतदाताओं को मतदान कराया गया, जिनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 39 मतदाता तथा 61 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।