स्थान।।नैनीताल
। सुशासन सप्ताह अंतर्गत जिला कार्यशाला का हुआ आयोजन।
रिपोर्ट। ललित जोशी / हर्षित जोशी
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के नैनीताल क्लब सभागार में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण अध्यक्ष अरविंद सिंह ह्यांकी की अध्यक्षता में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमें मानव विकास,सामाजिक विकास और पर्यावरणीय स्थिरता के अन्तर्गत मजबूत स्तम्भ, कमजोरी, अवसर आदि पर विस्तृत चर्चा की गयी।
मुख्य अतिथि अरविंद सिंह ह्यांकी ने जिले में विकास के लिए सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने, नये विचार और प्रशासनिक कार्यों के साथ नैतिक जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
कहा कि विजिन फ्रेमवर्क के अन्तर्गत जिले में पर्यटन की अपार की संभावना है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नए डेस्टिनेशन को खोजने की आवश्यकता है।
साथ इन स्थानों में पानी, बिजली,सड़क आदि मूलभूत सुविधा देने की बात कही। जिससे पर्यटन को बढ़ावा और स्थानीय लोगों को बेहतर रोजगार मिल सके।
उन्होंने ग्रामीण इलाकों में महिला सशक्तिकरण के लिए एसएसजी को विभिन्न जगहों में आउट लेट देने और समय समय पर शिविर का आयोजन करने को कहा।
वहीं उन्होंने जमरानी बांध के लिए बेहतर प्लान और स्थानीय लोगों आजिविका के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए।
मानव विकास के अतंर्गत शिक्षा के क्षेत्र में स्कूलों को पीएम श्री विद्यालय योजना से विकसित करने बेहतर शिक्षा के लिए समय समय पर शिक्षकों की कार्यशाला और छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर काउंसिलिंग कराने की बात कही।
जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सेवायोजन के माध्यम से स्कूलों में कैरियर काउंसलिंग, जागरुकता अभियान आदि भी चलाया जा रहा है।
मानव विकास के अंतर्गत उन्होंने ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, स्वास्थ्य सुरक्षा और आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड के लिए जन जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
सामाजिक विकास के अंतर्गत उन्होंने बाल विकास, समाज कल्याण, महिला विकास और पुलिस प्रशासन से जिले की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। महिला सुरक्षा, बाल सुरक्षा के लिए समय समय पर कार्यशाला का आयोजन करने को कहा।
जिससे भय मुक्त समाज की कल्पना की जा सके। साथ ही समाज में बढ़ रहा नशा आदि को रोकने के लिए उन्होंने पुलिस प्रशासन से खुफिया तंत्र और अन्य विभाग के सहयोग से पार्क, सार्वजनिक स्थानों और अन्य संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए।
पर्यावरणीय स्थिरता के तहत उन्होंने ग्रामीण-शहरों में हो रहे विकास और प्रयास की जानकारी ली। डीटीडीओ अतुल भंडारी ने टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए विरासत ड्राइव की जानकारी देते हुए जन शून्य भवनों, पुराने भवनों को फिर से पारंपरिक शैली में विकसित करने की बात बताई।
उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर सर्वाधिक शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण विस्तारण के लिए थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरीश पंत, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खंड नवीन मिश्रा को प्रमाण पत्र के देकर सम्मानित किया गया।साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए “नमस्ते नैनीताल” सोशल मीडिया पेज का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम का संचालन अपर सांख्यकी अधिकारी कमल मेहरा ने किया। बैठक में जिलाधिकारी वंदना सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे, डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी, एपीडी चंद्रा फर्त्याल, जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी, जिला अर्थ सांख्यकी अधिकारी मुकेश नेगी समेत अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।